Move to Jagran APP

पेरिस के डांसर्स संग Shah Rukh ने किया डांस, वैभवी मर्चेंट ने बताया बिना तैयारी कैसे शूट हुआ 'जवान' का ये गाना

Jawan Song Not Ramaiya Vastavaiya फिल्म जवान का हाल की में नॉट रमैया वस्तावैया गाना रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग के म्यूजिक लिरिक्स और डांस स्टेप्स ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। गाने को काफी पसंद जा रहा है लेकिन इसकी कोरियोग्राफी के पीछे अलग ही कहानी है जिसका खुलासा अब कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने किया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 31 Aug 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
Shah Rukh Khan from Not Ramaiya Vastavaiya Song of Jawan
नई दिल्ली, जेएनएन। जवान फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। फैंस में इस फिल्म को देखने का उत्साह दोगुना हो गया है। लेकिन यह सिर्फ ट्रेलर ही नहीं है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। फिल्म के गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ उनकी केमेस्ट्री ने सोशल मीडिया पर ऐसी आग लगाई कि फैंस बार-बार इस गाने को सुनने पर मजबूर हो गए।

'नॉट रमैया वस्तावैया' सॉन्ग की धुन जितना अट्रैक्ट करती है, उतना ही इसके स्टेप्स भी, जिसे वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है। लेकिन इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी के पीछे एक कहानी है, जिसका खुलासा कोरियोग्राफर ने किया है।

गाना ही नहीं था तैयार

इंडिया टुडे संग बातचीत में वैभवी मर्चेंट ने बताया कि 'नॉट रमैया वस्तावैया' को कोरियोग्राफ करने के लिए सब कुछ था, सिवाय गाने के। उन्होंने बताया कि जब शाह रुख खान ने उन्हें फिल्म में कोरियोग्राफी के लिए कॉल किया, तब ऐसा कोई गाना था ही नहीं। मेकर्स अब भी विचार कर रहे थे और कोई गाना था ही नहीं। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके पास गाना होता है, लेकिन उसे ऐन वक्त पर बदल दिया जाता है। फिर उसी गाने की कोरियोग्राफ तय करनी होती है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

ऐसे बना 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाना

वैभवी मर्चेंट ने कहा,

''हमने उसकी शूटिंग से शुरुआत की, जब हमारे पास गाना था ही नहीं। फिर अनिरुध 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने के साथ हाजिर हुआ। वह कुछ ऐसा एलिमेंट लेकर आया, जो फिल्म के साथ अच्छे से मैच कर गया। हमने सिर्फ उस गाने को कैसे कोरियोग्राफ करना है, इस पर काम किया।''

पेरिस से बुलाए गए डांसर्स

वैभवी ने आगे बताया कि 'नॉट रमैया वस्तावैया' के लिए पेरिस और फ्रांस से डांसर्स बुलाए गए थे। ये वो डांसर्स थे, जिनके साथ वह पहले भी काम कर चुकी हैं। फिर शाह रुख ने भी अपने कुछ एलिमेंट्स जोड़ने का आइडिया दिया। इस तरह से प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हुआ। जब गाना बनकर तैयार हुआ, तब शाह रुख लंदन और यूएस में ट्रैवल कर रहे थे। उनके लौटने के बाद 4-5 दिनों तक रिहर्सल की गई और फिर फाइनली गाने को ऑन कैमरा शूट किया गया।

वैभवी ने बताया कि ये शाह रुख खान की फिल्म है, जो कि उनके प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हो रही है। सेट पर उनका रवैया बहुत कूल और अच्छा था। वह इतने अच्छे थे कि कोई उन्हें न कर ही नहीं सकता।

पैन इंडिया फिल्म है 'जवान'

एटली कुमार के निर्देशन में बनी'जवान' पैन इंडिया फिल्म है, जो कि हिंदी सहित तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। फिल्म 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाह रुख खान और नयनतारा का रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा।