Salim Khan: कैसे सलीम खान ने हेलेन को पहली पत्नी और बच्चों से कराया था इंट्रोड्यूज, अरबाज ने किया खुलासा
सलीम खान और हेलेन ने 1980 में एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वादा किया था तब सलीम खान 45 साल तो हेलेन 42 साल की थीं। उस वक्त सलीम खान भी 4 बच्चों के पिता थे और उनसे हेलेन को मिलवाना उनके लिए कठिन था।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 19 Mar 2023 04:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Salim Khan: सलीम खान ने जब हेलेन से शादी की तब वो पहले से शादीशुदा थे। उस वक्त उनके 4 बच्चे भी थे। ऐसे में लोग ये जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं कि जब उन्होंने अपनी फैमिली से हेलेन को कैसे मिलवाया होगा, तो क्या हुआ होगा। अब अरबाज खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो हेलेन को आंटी क्यों बुलाते हैं।
हेलेन के बहुत करीब हैं सब - अरबाज
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया, "हम लंबे समय से एक साथ हैं और हेलेन आंटी के बहुत करीब हैं। वास्तव में अब हेलेन आंटी के साथ इतने साल हो गए हैं लेकिन हम अभी भी उन्हें हेलेन आंटी कहते हैं क्योंकि ये शुरू से ऐसा ही है, लेकिन जाहिर है कि वो हमारी मां हैं। अब हम एक हैं। हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और जब ये सब शुरू हुआ, तब हम बहुत छोटे थे। इसलिए, हमें कुछ ऐसे ड्रामे से दूर रखा गया जो मेरे माता-पिता के जीवन में हुए होंगे।"
सलीम खान ने हेलेन से बच्चों को मिलवाकर कही ये बात
अरबाज ने आगे कहा, "लेकिन बहुत जल्द, हमें वयस्क होने से पहले ही एहसास हो गया था कि उन्हें हमारे परिवार से मिलवाया जा रहा है और मेरे पिता ने हमसे केवल एक ही बात पूछी। उन्होंने कहा, देखो, मुझे पता है कि तुम अपनी मां की तरफ हो सकते हो। आप अपनी मां को किसी भी चीज से ज्यादा प्यार कर सकते हैं। आप शायद उससे (हेलेन) कभी भी उतना प्यार नहीं कर सकते जितना आप अपनी मां से करते हैं। लेकिन मैं आपसे एक चीज की अपेक्षा करता हूं कि आप उसका सम्मान करें। उसे वही सम्मान दें, क्योंकि आपको ये स्वीकार करना होगा कि वो मेरे जीवन का हिस्सा है और अगर आपके मन में मेरे लिए जरा सा भी प्यार और सम्मान है, तो आपको स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब यही हकीकत है।"बता दें कि इससे पहले हेलेन अरबाज खान के शो 'द इनविन्सिबल्स' में आई थीं। जहां उन्होंने सलीम खान से पहली मुलाकात के बारे में बात की थी।