Kantara का क्लाइमेक्स सीन देख खड़े हुए ऋतिक रोशन के रोंगटे, सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी को कही यह बात
कांतारा फिल्म हर वर्ग के दर्शक को पसंद आई है। इस मूवी की कहानी कलाकारों की एक्टिंग और स्क्रीनप्ले इतनी पसंद की गई कि यह कर्नाटक राज्य की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई।हाल ही में ऋतिक रोशन ने इस मूवी को देख क्लाइमेक्स सीन पर हैरानी जताई।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई 'कांतारा' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। यह फिल्म देखने के बाद हर कोई ऋषभ शेट्टी का फैन हो गया है। कर्नाटक के रीजनल कल्चर पर बनी इस फिल्म ने पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ी है। थिएटर में फिल्म देखने वाली आम जनता ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।
ऋतिक रोशन ने की 'कांतारा' की तारीफ
कुछ दिनों पहले अभिनेता रजनीकांत ने 'कांतारा' देखी। वह इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी से मुलाकात तक की। 'कांतारा' के फैनडम को ऋतिक रोशन ने भी ज्वाइन कर लिया है। जैसा कि बहुत सारे लोगों के साथ हुआ, ऋतिक भी 'कांतारा' देखने के बाद खुद को इस फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया और बताया कि कौन से सीन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगा।
क्लाइमेट सीन देख खड़े हुए रौंगटे
'विक्रम वेधा' स्टार ऋतिक रोशन ने 'कांतारा' के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया जिसमें लिखा, 'कांतारा' देखकर काफी कुछ सीखने को मिला। ऋषभ शेट्टी के कनविक्शन की पावर ने फिल्म को असाधारण बना दिया। बेहतरीन स्टोरी टेलिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग। पीक क्लाइमेक्स ट्रांसफॉरमेशन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। टीम को मेरा सम्मान और सलाम।' इसके जवाब में ऋषभ शेट्टी ने उन्हें थैंक्यू कहा।'कांतारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'कांतारा' ने भारत में 360 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और विदेशों में 36 करोड़ की कमाई की। कुल कमाई 390 करोड़ से ज्यादा की हुई है। यह फिल्म प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ चैप्टर 2' को पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, हिंदी सिनेमा में भी इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।गणेश हेगड़े ने भी की तारीफ
बॉलीवुड वाले कुछ देर से ही सही, लेकिन 'कांतारा' की तारीफ करने आगे आ रहे हैं। कोरियोग्राफर गणेश हेगड़ ने भी ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन और 'कांतारा' की कहानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'कांतारा' अद्भुत फिल्म है। ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम को हमारे कल्चर को इतनी खूबसूरती से दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। गॉड ब्लेस।'
यह भी पढ़ें: Drishyam 2: 'दृश्यम 2' की डबल सेंचुरी, 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2022 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Anniversary: पहली नजर में गिन्नी को कपिल से हो गया था प्यार, खाना खिलाते-खिलाते हो गई थी दोस्ती