Hrithik Roshan's Krrish 4: सुपरहीरो की कहानी में आएगा यह ज़बरदस्त ट्विस्ट, जानें कैसे होगी 'रोहित मेहरा' की वापसी
Hrithik Roshans Krrish 4 कृष 4 को बड़े स्केल पर डेवलप किया जा रहा है जिसके चलते वीएफएक्स के काम के लिए शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से बात चल रही है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 10 Jul 2020 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ़िल्म कृष 4 को लेकर दर्शकों के बीच काफ़ी उत्सुकता है। हिंदी सिनेमा के इस पहले मुकम्मल सुपरहीरो को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। फ़िल्म की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन कुछ दिलचस्प ट्विस्ट कहानी में पिरोने वाले हैं। इनमें से एक कृष के पिता रोहित मेहरा की वापसी हो सकता है।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान राकेश रोशन ने स्क्रिप्ट पर काफ़ी काम किया है और इसमें कुछ रोमांचक बातें जोड़ी हैं। कृष सीरीज़ की इस चौथी फ़िल्म में ऋतिक का किरदार कृष्णा यानि कृष अपने पिता रोहित मेहरा को वापस लाने के लिए टाइम ट्रैवल कर सकता है। यानि ऋतिक एक बार फिर फ़िल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं। कृष के एलियन दोस्त जादू की भी वापसी हो सकती है, जिसको लेकर पहले भी ख़बरें आ चुकी हैं। जादू से सम्पर्क साधने के लिए रोहित का होना ज़रूरी है। फ़िल्म ट्रेड से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि ऋतिक को भी यह आइडिया पसंद आया है। इसके लॉक होते ही राकेश रोशन ने अपने भाई राजेश रोशन के साथ इसके संगीत पर काम करना शुरू कर दिया। ख़ास बात यह है कि कृष 4 को बड़े स्केल पर डेवलप किया जा रहा है, जिसके चलते वीएफएक्स के काम के लिए शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से बात चल रही है।
कृष 4 में कई सारे सुपर विलेन नज़र आने की उम्मीद है, जो कृष से मुकाबला करेंगे। फ़िल्म में इनके लुक्स को असरदार ढंग से दिखाने के लिए हॉलीवुड डिज़ाइनरों से सम्पर्क साधा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा चौथी इंस्टॉलमेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है। हालांकि, राकेश रोशन ने मिड-डे को बताया कि स्क्रिप्ट पर अभी भी काम चल रहा है।