Move to Jagran APP

ऋतिक रोशन से लेकर रानी मुखर्जी तक, Rajkummar Rao से पहले इन सितारों ने निभाये नेत्रहीन किरदार

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव जल्द एक बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि श्रीकांत ही है जो अगले महीने मई में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभा रहे हैं। राजकुमार राव से पहले भी कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जो फिल्मों में नेत्रहीन किरदार निभा चुके हैं।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
इन सितारों ने निभाये नेत्रहीन किरदार (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव जल्द फिल्म 'श्रीकांत' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में वह दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, बड़े पर्दे पर राजकुमार राव से पहले भी ऐसे कई स्टार्स रहे हैं, जो बेहद बारीकी के साथ नेत्रहीन किरदार निभाते रहे हैं।

फिर चाहें ब्लैक में रानी मुखर्जी हो या काबिल में ऋतिक रोशन और यामी गौतम का किरदार हो, बॉलीवुड में नेत्रहीन किरदारों पर ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

यह भी पढ़ें: Srikanth के बाद राजकुमार राव के हाथ लगी रोमांटिक फिल्म, इस एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाते हुए दिखाई देंगे अभिनेता

श्रीकांत

राजकुमार राव की यह मूवी एक बायोपिक है, जिसमें वह श्रीकांत बोला का किरदार निभा रहे हैं। यह मूवी 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब मूवी फैंस को पसंद आती है या नहीं यह तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

दुश्मन

साल 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' में संजय दत्त ने नेत्रहीन शख्स का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। उस समय दर्शकों ने इस मूवी को काफी पसंद किया था।

आंखें

साल 2002 में रिलीज हुई विपुल अमृत शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन और परेश रावल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस मूवी में देखने को मिला था कि कैसे तीन नेत्रहीन लोग (अक्षय, अर्जुन और परेश) मिलकर एक बैंक की चोरी करते हैं।

ब्लैक

साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी ने एक नेत्रहीन-मूक-बधिर लड़की का किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, इस मूवी में रानी मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे।

काबिल

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'काबिल' में ऋतिक रोशन और यामी गौतम दोनों ने नेत्रहीन लोगों का किरदार निभाया है। यह मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

यह भी पढ़ें: Srikanth Trailer: हो गया कन्फर्म, इस दिन रिलीज होगा राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का धमाकेदार ट्रेलर