Rakhi Sawant: राखी सावंत को पति आदिल खान दुर्रानी ने दी धमकी, कहा- 'जेल से बाहर आने पर...'
राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल इन सभी आरोपों में कोर्ट की कार्रवाई जारी है। अब राखी ने खुलासा किया है कि कस्टडी में आदिल ने उन्हें धमकी दी है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 21 Feb 2023 04:33 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर लगाए गए इल्जामों को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। राखी के पति आदिल खान दुर्रानी जेल में हैं। उनपर कई आरोप लगे हैं जिसे लेकर लगातार अदालती कार्रवाई जारी है। अब मुंबई में सोमवार को हुए कोर्ट सेशन के बाद राखी सावंत ने मीडिया से इंटरेक्ट किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें कोर्ट में धमकी दी है।
आदिल ने राखी को दी धमकी
कोर्ट सेशन के बाद राखी सावंत मीडिया से इंटरेक्ट हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आदिल ने उन्हें धमकी दी। राखी ने कहा, "आज मैंने उनको कोर्ट में देखा, आदिल को। मुझे एटीट्यूड दिखा रहे थे। कहते हैं के, जेल में बहुत बड़े-बड़े डॉन से मिला हूं। सोचलो आप को क्या करना है।"
'इससे बुरा क्या हो सकता है' - राखी
राखी ने आगे बताया, "मैंने ये बात अपनी एडवोकेट को बताई तो उन्होंने कहा उसको देने दे धमकी। क्या करेगा वो। जिससे मिला है वो भी जेल के अंदर ही हैं।" राखी ने मीडिया को बताया कि आदिल ने उनसे कहा, "मैं जेल गया आर्थर रोड जेल, इतना गंदा जेल। वहां पे मैंने बर्तन मांजे, लोगों के लिए चाय बनाई। लोगों के पैर दबाए। इससे बुरा मेरे साथ क्या हो सकता है। लेकिन मैं आऊंगा फिर तुम्हारा क्या होगा।"
View this post on Instagram
आदिल के वकील ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
पिछले हफ्ते आदिल के वकील नीरज गुप्ता ने उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद बताए थे। उन्होंने कहा था कि राखी इससे पहले भी अपने एक्स हसबैंड के साथ ये कर चुकी हैं।
बता दें कि राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस थाने में आदिल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राखी सावंत आदिल खान को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही ईरान की एक छात्रा ने भी आदिल पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगाते हुए मैसूर में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल आदिल न्यायिक हिरासत में हैं।