'मैं मलयाली नहीं हूं..' Param Sundari के लिए ट्रोल करने वालों को Janhvi Kapoor ने दिया करारा जवाब
Janhvi Kapoor जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली है। फिल्म में उन्होंने एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म में उनके किरदार को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था अब जाह्नवी ने कथित तौर पर उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर ने अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी में अपने किरदार के बारे में बात की और उन लोगों को जवाब दिया जो फिल्म में उनकी मलयाली बोलने के तरीके और उनके पहनावे की आलोचना कर रहे थे। इस बीच जाह्नवी कपूर ने परम सुंदरी में अपने 'आधे तमिल और आधे मलयाली' किरदार पर कहा, 'बेशक, मैं मलयाली नहीं हूं'।
जाह्नवी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
ईटी डिजिटल से बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया कि इस रोमांटिक कॉमेडी में उनका किरदार आधा तमिल और आधा मलयाली है। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, यह एक ऐसी कहानी थी जिसमें ये सब तो था ही, साथ ही मुझे अपनी जड़ों की ओर लौटने का मौका भी मिला। बेशक, मैं मलयाली नहीं हूं और न ही मेरी मां थीं, लेकिन मेरा किरदार वास्तव में आधा तमिल और आधा मलयाली है। मुझे हमेशा से उस इलाके और उस संस्कृति में बहुत रुचि रही है और मैं मलयालम सिनेमा की भी बहुत बड़ी फैन हूं। तो हां, मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही मजेदार और दिलचस्प कहानी थी, और मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मैं इसका हिस्सा बन सकी'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor: दही हांडी इवेंट में 'भारत माता की जय' बोलने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, 'परम सुंदरी' ने बताई ये वजह
हालांकि जाह्नवी ने सीधे तौर पर इस आलोचना का जवाब नहीं दिया, लेकिन उनका यह कमेंट ऐसे समय में आया है जब उन्हें इस फिल्म में उनके Accent और पहनावे के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। मलयालम सिंगर पवित्रा मेनन आलोचकों में से एक रही हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने जाह्नवी की परफॉर्मेंस की आलोचना की और उनके मलयाली किरदार पर निराशा व्यक्त की।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस चर्चा ने एक नया मोड़ तब लिया जब पवित्रा ने खुलासा किया कि कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद उनका वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया गया था। नोटिस का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, उन्होंने अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उन सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जिनकी आवाज बुलंद है'।
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसे दिनेश विजान ने बनाया है। यह फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Param Sundari: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फेमस चाट का लिया स्वाद, बोले- खास है लखनऊ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।