'मुझे बस 2 मिनट के लिए देखने दो...' जब Shreyas Talpade के अटैक की खबर सुन परेशान हुए थे Akshay Kumar
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को बीते साल दिसंबर में हार्ट अटैक आया था। एक्टर उन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे। अब एक्टर की वाइफ दीप्ति तलपड़े (Deepti Talpade) ने खुलासा किया है कि उन दिनों अक्षय कुमार ने श्रेयस को अच्छी देखभाल और इलाज के लिए बढ़िया अस्पताल में ले जाने पर काफी जोर दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Talpade And Akshay Kumar: एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को बीते साल हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें आनन-फानन में मुंबई में अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां 6 दिन तक इलाज करवाने के बाद एक्टर को छुट्टी मिली थी।
एक्टर उन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) की शूटिंग कर रहे थे। अब एक्टर की वाइफ दीप्ति तलपड़े (Deepti Talpade) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन दिनों अक्षय कुमार ने श्रेयस को अच्छी देखभाल और एक अच्छे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने पर काफी जोर दिया था।
यह भी पढ़ें- Bollywood: स्वस्थ होकर काम पर लौटे श्रेयस, गोलमाल 5 का भी है इंतजार; क्या फिर गुदगुदाने आ रहे हैं एक्टर?
'रोज फोन करते थे अक्षय कुमार'
अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इस समय पूरी तरह ठीक हैं। इतना ही नहीं ठीक होने के बाद उनका एक बयान भी सामने आया था। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द काम पर लौट सकते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की वाइफ ने बताया कि उन दिनों डायरेक्टर अहमद खान अपनी पत्नी के साथ रात को 11 बजे अस्पताल आए थे। इसके अलावा जब अक्षय कुमार तक यह खबर पहुंची तो उन्होंने तुरंत फोन किया और कहा, दीप्ति क्या हमें उन्हें शिफ्ट करना चाहिए? आप बताओ, हम लोग उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करेंगे.’।
मिलने के लिए बेचैन थे अक्षय कुमार
यह भी पढ़ें- 'क्लिनिकली मर चुका था...', Shreyas Talpade ने बताया हार्ट अटैक के वक्त क्या हुआ था? बोले- 'दूसरा जीवन मिला है'
इतना ही नहीं आगे दीप्ति ने बताया कि अगली सुबह फिर अक्षय कुमार ने किया था और कहा था, ‘प्लीज मुझे उन्हें सिर्फ दो मिनट के लिए उसे देखने दो। मैं सिर्फ उन्हें देखना चाहता हूं। एक्टर की यह बात सुन दीप्ति ने कहा था कि जब आप आना चाहें उनसे मिलने आ सकते हैं।