'मेरा जन्म सेक्युलर परिवार में हुआ है...' Sara Ali Khan ने धर्म पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो साझा करती हैं लेकिन कई बार अभिनेत्री ट्रोल भी होती हैं। एक्ट्रेस के पिता सैफ अली खान जहां मुस्लिम धर्म के हैं तो वहीं अभिनेत्री की मां अमृता सिंह हिंदू है। ऐसे में लोग कई बार सारा को ट्रोल करते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने धर्म को लेकर ट्रोल की जाती हैं। एक्ट्रेस के पिता सैफ अली खान जहां मुस्लिम धर्म के हैं तो वहीं अभिनेत्री की मां अमृता सिंह हिंदू धर्म से हैं और वो अपना नाम सारा अली खान लिखती हैं।
ऐसे में सारा मंदिर भी जाती हैं और अजमेर शरीफ में चादर भी चढ़ाती हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रोलर्स का शिकार होती हैं। वहीं अभिनेत्री ने अपने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और बताया है कि उनका धर्म क्या है।
यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor ने बहाया जिम में पसीना, यूजर बोले- 'दोस्ती हो तो ऐसी'
धर्म को लेकर सारा ने कही ये बात
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने धर्म को लेकर साफ कहा है कि उनका जन्म सेक्युलर परिवार में हुआ है। वो सारे धर्मों का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा- मैं एक धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य परिवार में जन्मी हूं। मुझे कभी अन्याय के बारे में बेबाक बोलने की जरूरत महसूस नहीं हुई, क्योंकि मैं बेवजह बोलने में यकीन नहीं करती हूं, लेकिन गलत के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मुझमें है।
हेटर्स को दिया जवाब
आगे सारा ने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि, अगर कोई उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है। तो वो ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देती। मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, कैसे में एयरपोर्ट पर जाऊंगी, ये सब मेरा फैसला है। इसके लिए मैं कभी भी माफी नहीं मांगूंगी।