IC 814 Row: 'भारतीयों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं,' Netflix कंटेंट हेड को सरकार ने लगाई लताड़?
हाल ही में रिलीज होने वाली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाइजैक (IC 814 The Kandahar Hijack) को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। सीरीज में आतंकियों के बदले नाम को लेकर फिलहाल सुर्खियां तेज हैं। इस मामले में भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को समन भेजा है। इसके साथ ही अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।
इस वजह से भेजा समन
वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में आतंकियों के नाम हिंदू धर्म के लोगों से प्रेरित हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। बढ़ते बवाल को मद्देनजर रखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को समन भेज जवाब मांगा है।अब समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक्स पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस समन के पीछे की असली वजह क्या थी। ट्वीट में सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा है-Netflix Series 'IC814' row | Nobody has the right to play with the sentiments of the people of this nation. India's culture and civilization should always be respected. You should think before portraying something in a wrong manner. The govt is taking it very seriously: Govt…
— ANI (@ANI) September 3, 2024
भारतीय लोगों की भावना के साथ खेलने का किसी को भी अधिकार नहीं है। देश की संस्कृति और सभ्यता को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए और इसका सम्मान अनिवार्य है। किसी भी मसले को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको इस पर विचार विमर्श करना चाहिए।