IC 814: आतंकियों के नाम बदलने पर विवादों में घिरी 'द कंधार हाईजैक' सीरीज, डायरेक्टर ने दी सफाई; पढ़ें क्या है विवाद
The Kandahar Hijack IC 814 आईसी 814 द कंधार हाईजैक सीरीज की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित यह सीरीज विवादों में घिर चुकी है। दरअसल फिल्म में आतंकियों के नाम बदले गए हैं जिसपर लोगों ने आपत्ति जाहिर की है। वहीं इस मामले पर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को सफाई भी देनी पड़ी है। आइए समझते हैं कि पूरा मामला क्या है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक की घटना पर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' (IC 814 The Kandahar Hijack) सीरीज आई है। इस फिल्म में एक्टर विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है, जो प्लेन के हाईजैक के दौरान पायलट हैं। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है।
पांच आतंकियों ने प्लेन को किया था हाईजैक
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस का प्लेन IC-814, 176 पैसेंजर्स को लिए काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरा था। उड़ान भरते समय इस प्लेन को हाईजैक कर लिया जाता है।
प्लेन को पांच नकाबपोश आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। यह आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार ले जाते हैं। हाईजैक की घटना सात दिनों तक चलती रही।
क्या है फिल्म को लेकर विवाद?
जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे। जिनका नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, ज़हूर मिस्त्री और शाकिर थे। लेकिन इस वेब सीरीज में इन आतंकवादियों के बदले हुए नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसी पर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
किरदार के बदले गए नाम को लेकर मूवी सीरीज डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रविवार को दावा किया कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों ने एक-दूसरे के अलग अलग-अलग नामों यानी नकली नाम का इस्तेमाल किया था। इस सीरीज को तैयार करने के लिए काफी रिसर्च की गई है।