IFFI 2023: 'पंचायत सीजन 2' और 'कांतारा' को पुरस्कार, हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे अवॉर्ड
IFFI 2023 गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है जिसमें देश और दुनिया की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है। सिनेमा के दिग्गज जुटते हैं और फिल्मों पर मंथन किया जाता है। समारोह के समापन पर फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इस साल इफ्फी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी हिस्सा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 29 Nov 2023 04:05 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक चले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2023) के समापन समारोह में मंगलवार को फिल्म, वेब सीरीज और कलाकारों को सम्मानित किया गया। हॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। माइकल ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोन्स के साथ समारोह में शिरकत की।
9 दिन चले समारोह में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई गई थीं, जिनमें भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में थीं। वहीं, 183 अंतरराष्ट्रीय फिल्में शामिल थीं।3 भारतीय फिल्मों के साथ 12 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को गोल्डन पीकॉक पुरस्कार से नवाजा गया था। इस अवॉर्ड में 40 लाख रुपये की धनराशि, एक सर्टिफिकेट और एक गोल्डन पीकॉक मेडल विजेता को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2023- इन 9 सीरीज ने जमाई धाक, अब तक नहीं देखीं तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच
पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट:
- बेस्ट फिल्म
- बेस्ट एक्टर
पोरिया रहीमी सैम Pouria Rahimi Sam (एंडलेस बॉर्डर्स)
- बेस्ट एक्ट्रेस
- बेस्ट डायरेक्टर
- विशेष जूरी अवॉर्ड
- बेस्ट वेब सीरीज
- बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर (फीचर फिल्म)
- सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार