IFFI 2024: गोवा फिल्म फेस्टिवल में इन फिल्मों का होगा प्रीमियर, मनीष मल्होत्रा की मूवी का नाम भी शामिल
55th International Film Festival Of India नवंबर का महीना चल रहा है और कुछ दिन बाद मनोरंजन जगत का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) भी लौटने वाला है। इस महीने की 20 तारीख से इसकी शुरुआत होनी है। इस बीच गोवा में आयोजित होने वाले इस समारोह में दो फिल्मों की स्क्रीनिंग फाइनल हो गई है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। 55th IFFI 2024: गोवा में हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन होने जा रहा है। हर साल नवंबर के महीने के अंत में आईएफएफआई को आयोजित किया जाता है, जिसमें देश और दुनिया की फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है। इस मामले में अब दो हिंदी फिल्मों के नामों पर मुहर लग गई है।
सान्या मल्होत्रा की मिसेज का होगा प्रीमियर
जियो स्टूडियोज और बावेजा स्टूडियोज की दमदार ड्रामावाली फिल्म मिसेज का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में होगा। स्क्रीनिंग के लिए निर्माता ज्योति देशपांडे, हरमन बावेजा और सह-निर्माता स्मिता बालिगा के साथ-साथ मुख्य कलाकार सान्या मल्होत्रा और निर्देशक आरती कडव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि 20 से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होना है।
ये भी पढ़ें- IFFI के महोत्सव निदेशक नियुक्त हुए फिल्ममेकर Shekhar Kapur, गोवा में आयोजित होगा फेस्टिवल
मिसेज ने IIFM, टैलिन ब्लैक नाइट्स, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) और पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपनी पहचान और प्रशंसा प्राप्त करते हुए एक पसंदीदा फिल्म साबित हुई है।
यह फिल्म भावनात्मक गहराई और दमदार अभिनय का वादा करती है, खासकर सान्या मल्होत्रा द्वारा किए अभिनय की दर्शकों ने प्रत्येक समारोह में तहे दिल से तारीफ करते हुए तालियाँ बजाई है।