ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देंगे Rani Mukerji और Karan Johar, IFFM का बनेंगे हिस्सा
रानी मुखर्जी अब फिल्म पर्दे पर कम ही नजर आती हैं लेकिन अक्सर बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट में दिखाई देती हैं। इस वक्त एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि वो फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने जा रही हैं। ये दूसरी बार होगा जब रानी इसका हिस्सा बनेंगी। इसके अलावा फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी शामिल होंगे ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM 2024) होने जा रहा है। इस साल इसके 15वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। जो भारत के बाहर होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव होता है।
इसमें कई मशहूर हस्तियां नजर आने वाली हैं। अब इस फेस्टिवल को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस समारोह में अभिनेत्री रानी मुखर्जी और फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी शामिल होंगे।
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शामिल होंगे करण-रानी
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के शुरू होने से पहले एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन को संबोधित करेंगे।यह भी पढ़ें- अय्या' में आइटम नंबर करने के लिए क्यों राजी हो गई थीं रानी मुखर्जी? दिल को छू गई थी सिर्फ एक बात
15 से 25 अगस्त तक चलेगा
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत 15 अगस्त से होगी, जो 25 अगस्त तक चलेगा। वहीं इस फेस्टिवल के शुरूआत से दो दिन पहले यानी 13 अगस्त को रानी मुखर्जी और करण जौहर भाषण देंगे।