Move to Jagran APP

IIFA 2022: ए आर रहमान को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, ‘श्रीवल्ली’ के रचयिता देवी श्री प्रसाद की गजब परफार्मेंस देख सितारे भी हुए हैरान

IIFA 2022 अबू धाबी में यस द्वीप पर शुक्रवार शाम सजी महफिल संगीत के सितारों के नाम रही। दक्षिण भारतीय संगीतकार देवी श्री प्रसाद के डांस ने सबको हैरान कर दिया तो आइफा टेक्निकल अवार्ड जीतने वाले एआर रहमान को इवेंट में मौजूद हजारों लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 04 Jun 2022 09:09 AM (IST)
Hero Image
IIFA 2022: ए आर रहमान को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
नई दिल्‍ली, जेएनएन। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस द्वीप पर शुक्रवार शाम सजी महफिल संगीत के सितारों के नाम रही। इस शाम के हीरो दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी रहे। उन्होंने फिल्म 'पुष्पा पार्ट वन' के सुपरहिट गीत 'तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली' पर नृत्य किया और शाम को हिंदी और तेलुगु में अपने हिट गानों पर शानदार प्रस्‍तुतियां दी।

वहीं फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए आइफा टेक्निकल अवार्ड जीतने वाले एआर रहमान को इवेंट में मौजूद हजारों लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वहीं लंबे समय बाद मंच पर अपनी पूरी लय में नजर आए गायक हनी सिंह ने रहमान के चरणों में सिर रखकर लोगों का दिल जीत लिया। IIFA अवार्ड्स से एक दिन पहले होने वाले इस म्यूजिकल इवेंट में ध्वनि भानुशाली, असीस कौर, जहरा खान, नेहा कक्कड़ ने भी गाने गाए। अनन्या पांडे और जैकलीन फर्नांडीज ने इवेंट के अंत में रैंप वाक कर शाम की खूबसूरती और बढ़ा दी।

'तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली'

देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी उन गिने-चुने संगीतकारों में से एक हैं, जो मंच पर अपने ही गानों पर थिरकते नजर आते हैं। उनके डांस को देखकर पहली पंक्ति में बैठे हिंदी सिनेमा के सितारे तो हैरान ही रह गए। जैसे ही डीएसपी ने अपनी पिछली हिट फिल्म 'पुष्पा पार्ट वन' के गाने 'तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली' के स्टेप्स को मंच पर दोहराया, पूरा कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा डीएसपी ने अपने सुपरहिट गानों जैसे 'ढिंक चिका' और 'डैड मम्मी नहीं है घर', 'ऊ आवा ऊ' और 'आ अंत अमलापुरम' पर भी परफॉर्म किया। इसके अलावा जिस तरह से उन्होंने अपने साथी साजिदों को मंच पर बुलाया और उनके साथ ढोल बजाया, लोगों ने उनकी खूब तारीफ भी की।

एआर रहमान के पैरों पर सिर रखकर बैठे रहे हनी सिंह

आइफा राक्स में तनिष्क बागची, असीस कौर और जहरा एस खान को सबसे ज्यादा समय मिला है। लेकिन लोगों को उनके रीमिक्स गाने इतने पसंद नहीं आए। असीस कौर और ज़हरा एस खान ने पूरे स्टेज पर आइटम गर्ल की तरह डांस किया और तनिष्क बागची भी उनका साथ देते नजर आए। इसके बाद बारी थी गुरु रंधावा की जिन्होंने अपने हिट गानों के बीच में यो यो हनी सिंह को स्टेज पर बुलाया और उसके बाद दोनों ने 'डिजाइनर' गाने पर जमकर जुगलबंदी की। हनी सिंह गाना गाते हुए स्टेज से नीचे आ गए। दर्शकों के बीच चलते हुए जब वह आगे की पंक्ति में पहुंचे तो वहां बैठे संगीतकार एआर रहमान के पैरों पर सिर रखकर काफी देर तक वहीं बैठे रहे। इसके बाद नेहा कक्कड़ भी स्टेज पर आईं और अपने गानों पर खूब मस्ती की।

यह भी पढ़ें - Jawan Vs Dark man: Shah Rukh Khan ने किया डार्क मैन को कॉपी! टीजर देख फैंस हुए कंफ्यूज