Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIFA Utsavam 2024: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं Aishwarya Rai, सामंथा-चिरंजीवी ने भी जीते अवॉर्ड्स; फुल विनर्स लिस्ट

प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) 27 सितंबर से अबु धाबी में शुरू हो गया है। पहले दिन आईफा उत्सवम से हुआ जिसमें तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों को सम्मानित किया गया। पहले दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से किन सितारों को कौन-सा अवॉर्ड मिला देखिए पूरी विनर्स लिस्ट।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 28 Sep 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
आईफा उत्सवम 204 की पूरी विनर्स लिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल इंडियन एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 का आगाज हो गया है। प्रतिष्ठित समारोह तीन दिन तक चलेगा और 27 सितंबर को पहला दिन साउथ इंडस्ट्री के लिए खास रहा। आईफा उत्सवम (IIFA Utsavam 2024) के पहले दिन कन्नड़ से लेकर तमिल सिनेमा तक के सितारों को सम्मानित किया गया।

अबु धाबी में आयोजित आईफा अवॉर्ड का पहला दिन तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा के प्रति समर्पित रहा। शुक्रवार को अवॉर्ड समारोह में इन फिल्म इंडस्ट्री से अपनी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड नाइट में सबसे ज्यादा खिताब सुपरहिट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) को मिला।

इस फिल्म ने पांच-पांच अवॉर्ड अपने नाम किए। पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को भी बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में सम्मानित किया गया है। इसके अलावा किन-किन सितारों को अवॉर्ड मिला है, चलिए उनकी पूरी लिस्ट आपको दिखाते हैं। 

यह भी पढ़ें- 'वह हमेशा मेरे साथ रहेगी', IIFA में बेटी का हुआ जिक्र तो Aishwarya Rai ने दिया जबरदस्त जवाब; वीडियो वायरल

Aishwarya Rai

आईफा उत्सवम 2024 की पूरी विनर्स लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म (तमिल)- जेलर
  • बेस्ट एक्टर (तमिल)- विक्रम (पोन्नियिन सेल्वन 2)
  • बेस्ट एक्टर (तेलुगु)- नानी (दसरा)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल)- ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेल्वन 2)
  • बेस्ट डायरेक्टर (तमिल)- मणि रत्नम (पोन्नियिन सेल्वन 2)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल)- एआर रहमान (पोन्नियिन सेल्वन 2)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तमिल)- एसजे सूर्या (मार्क एंथनी)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तेलुगु)- शाइन टॉम चाको (दसरा)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (मलयालम)- अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (तमिल)- जयराम (पोन्नियिन सेल्वन 2)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (तमिल)- सहासरा श्री (चिट्ठा)
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल (कन्नड़)- आराधना राम (कातेरा)
  • आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस इन कन्नड़ सिनेमा- ऋषभ शेट्टी
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा- चिरंजीवी
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- प्रियदर्शन
  • वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा- सामंथा रुथ प्रभु
  • गोल्डन लीगसी अवॉर्ड- नंदमुरी बालकृष्ण

पहले दिन आईफा उत्सवम को राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने होस्ट किया था। अब दो दिन और चलने वाले आईफा को शाह रुख खान और विक्की कौशल होस्ट करेंगे। 29 सितंबर तक यह समारोह चलेगा।

यह भी पढ़ें- अबू धाबी में होने वाले IIFA 2024 को होस्ट करेंगे Shah Rukh Khan और करण जौहर, शाहिद का होगा जलवा