IMDb 2023 Most Anticipated Films: टॉप 20 में 'पठान' ने मारी बाजी, सुहाना खान की डेब्यू फिल्म भी शामिल
Most Anticipated Indian Movies of 2023 इस साल कई फिल्मों रिलीज होने वाली हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्में और टीवी शो के बारे में जानकारी देने वाली आईएमडीबी ने टॉप 20 मोस्ट एंटिसिपेटेड मूवीज की लिस्ट जारी की है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 09 Jan 2023 05:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Most Anticipated Indian Movies of 2023: साल 2022 कई इंडियन मूवीज के लिए अच्छा नहीं रहा। पिछले वर्ष कई बिग बजट फिल्में जैसे- लाल सिंह चड्ढा, सर्कस रिलीज हुईं, लेकिन टिकट विंडो पर इन फिल्मों को दर्शक नहीं मिले। लेकिन लगता है साल 2023 कई फिल्मों के लिए बेस्ट होने वाला है। फिल्म, टीवी शो और सेलिब्रिटीज के बारे में अपडेट देने वाली वेबसाइट आईएमबीडी (IMBb) ने इस साल की उन 20 फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लिस्ट को देखने से यह साफ लगता है कि यूजर्स को किंग खान की 'पठान' का इंतजार है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन, सलमान खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, कमल हासन और अजय देवगन सहित कई दिग्गज कलाकारों की फिल्म ने भी लिस्ट में जगह बनाई है।
आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे ज्यादा हिंदी फिल्मों का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। इनमें 11 हिंदी फिल्में, पांच तमिल, तीन तेलुगू और एक कन्नड़ फिल्म का नाम शामिल है। 'पठान' के जरिये शाह रुख खान चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी की लिस्ट में पहली पोजिशन मिली है। इसके अलावा उनकी 'जवान' और 'डंकी' भी इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है और इन फिल्मों ने भी टॉप 20 में अपनी जगह बनाई है। आईएमबीडी की लिस्ट में सुहाना खान की डेब्यू फिल्म को भी एंट्री मिली है। वहीं, सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' को देखने के लिए भी लोगों ने बेताबी दिखाई है। यही वजह है कि फिल्म टॉप 20 में शामिल हो गई है। वहीं, रीजनल फिल्मों में कमल हासन की 'इंडियन 2', अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल- पार्ट 2', प्रभास और श्रुति हासन की 'सालार', अजित कुमार की 'थुनिवु' और सूर्या की 'वादिवासल' शामिल है।
आईएमडीबी टॉप 20 फिल्मों की सूची
- पठान (25 जनवरी)
- पुष्पा: द रूल- पार्ट 2
- जवान (2 जून)
- आदिपुरुष (16 जून)
- सालार (28 सितंबर)
- वारिसू (11 जनवरी)
- कब्जा
- थलाीपैथी 67
- द आर्चीज (नेटफ्लिक्स पर इसी साल)
- डंकी (22 दिसंबर)
- टाइगर 3 (10 नवंबर)
- किसी का भाई किसी की जान (21 अप्रैल)
- थुनिवु (11 जनवरी)
- एनिमल (11 अगस्त)
- एजेंट
- इंडियन 2
- वादिवासल
- शहजादा (10 फरवरी)
- बड़े मियां छोटे मियां
- भोला (30 मार्च)