Move to Jagran APP

Imran Khan ने रिजेक्ट कर दी थी Alia Bhatt की ये सुपरहिट फिल्म, बाद में मलते रह गये हाथ

Imran Khan ने अपने करियर में हिट फिल्में भी दी हैं और फ्लॉप भी। उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया जो बाद में जाकर हिट साबित हुईं। इनमें से एक आलिया भट्ट की सुपरहिट मूवी भी थी। जिस वजह से अभिनेता ने यह फिल्म ठुकराई थी वह कारण बाद में जाकर उनके लिए ही फायदेमंद नहीं रहा। जानिए इस बारे में।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 17 May 2024 07:54 PM (IST)
Hero Image
आमिर खान ने रिजेक्ट कर दी थी आलिया भट्ट की ये फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई कलाकार चमकता है तो उसके पास फिल्मों की लाइन लग जाती है और डेट इश्यूज के चक्कर में कई बार वो फिल्में छूट जाती हैं जो बाद में सुपरहिट साबित होती हैं। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

इमरान खान ने एक बार डेट इश्यू के चलते में एक ऐसी फिल्म के लिए दूसरी को ठुकरा दी, जो बाद में फ्लॉप साबित हुई और रिजेक्टेड फिल्म ने जमकर नोट छापे थे। ये मूवी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की थी।

इमरान खान को ऑफर हुई थी 2 स्टेट्स 

हम बात कर रहे हैं साल 2014 में रिलीज हुई अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) निर्देशित '2 स्टेट्स' की। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और आलिया भट्ट ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। शायद ही आपको पता हो कि चेतन भगत की किताब पर आधारित '2 स्टेट्स' पहले अर्जुन कपूर नहीं बल्कि इमरान खान को ऑफर हुई थी।

2 states

फोटो क्रेडिट- IMDb

इस वजह से इमरान ने ठुकरा दी थी फिल्म

जब इमरान खान को '2 स्टेट्स' ऑफर हुई थी, तब उनके पास फिल्मों की कमी नहीं थी। उनके पास पहले से ही 'मटरू की बिजली का मन डोला' (Matru Ki Bijlee Ka Mandola) मूवी थी। इमरान '2 स्टेट्स' का हिस्सा तो बनना चाहते थे, लेकिन डेट इश्यू के पास उनके पास दो रास्ते थे, या तो वह 'मटरू की बिजली का मन डोला' या फिर '2 स्टेट्स'। उस वक्त अभिनेता ने विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म को चुना। हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी। 

Matru Ki Bijlee Ka Man Dola

फोटो क्रेडिट- IMDb

यह भी पढ़ें- फरदीन के बाद इमरान खान स्क्रीन पर दमदार वापसी को तैयार? 9 साल बाद मिला 'जाने तू या जाने ना' एक्टर को बड़ा मौका

इमरान खान ने छोड़ दिया था बॉलीवुड

'कयामत से कयामत तक' (1988) वो पहली फिल्म थी, जिससे इमरान खान ने डेब्यू किया था। मूवी में अभिनेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट यंग राज का किरदार निभाया था। वह 'जो जीता वही सिकंदर' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आये। फिर अभिनेता ने बतौर लीड हीरो 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा और नेशनल क्रश बन गये। 

इमरान खान ने 'लक', 'किडनैप', 'आई हेट लव स्टोरीज' और 'वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म थी 'कट्टी बट्टी'। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया था। 

यह भी पढ़ें- डिप्रेशन से जूझे, हफ्तों तक पार्किंग में Imran Khan ने खाया खाना, आमिर खान के भांजे ने बताया इंडस्ट्री का काला सच