Imran Khan ने बॉडी बनाने के लिए लिया था Steroids का सहारा, सलमान और ऋतिक जैसा दिखने की थी ख्वाहिश
इमरान खान ने हाल ही में अपने लुक को बनाए रखने और मैस्कुलिन दिखने के लिए अभिनेताओं पर पड़ने वाले दबाव के बारे में खुलकर बात की। इमरान ने स्वीकार किया कि हालांकि यह दबाव हमेशा से महिलाओं पर ज्यादा पड़ता था उन्हें आकर्षक और झुर्रियों से मुक्त दिखने की जरूरत होती थी लेकिन इसने पुरुषों को तेजी से प्रभावित किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई सितारे अक्सर अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये फिटनेस पीछे एक कड़वा सच भी छिपा होता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा हाल ही में अभिनेता इमरान खान ने किया है। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी माचो लुक पाने के लिए स्टेरॉइड्स का सहारा लिया था। हालांकि, उन्हें आज इस बात का पक्षतावा भी है, क्योंकि फायदेमंद साबित नहीं हुआ।
मैस्कुलिन इमेज के दबाव में थे इमरान
इमरान खान ने मर्दाना दिखने के दबाव पर चर्चा करते हुए YouTube चैनल वी आर युवा पर कहा, "पिछले 2010-20 के सालों में ये पुरुषों के लिए भी दबाव का कारण बनने लगा है। खास तौर पर सुपरहीरो जॉनर के आने के बाद और ऋतिक इसके सपोर्टर थे। 90 के दशक में भी, सलमान खान और संजय दत्त बड़े पैमाने पर मैस्कुलिन डूड थे। जब आप इसे ज्यादा से ज्यादा देखते हैं, तो आप दबाव महसूस करने लगते हैं और खुद से कहते हैं, 'मुझे भी ऐसा दिखना चाहिए।' सोशल मीडिया ने भी इसे और बढ़ा दिया है।"
यह भी पढ़ें- Imran Khan ने गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन संग लिव-इन में रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'पांच साल तक अकेला रहा...'
इमरान ने लिया स्टेरॉयड का सहारा
इमरान खान ने फिल्म किडनैप के लिए अपना वजन बढ़ाया था। इमरान ने ये भी खुलासा किया कि बॉलीवुड में फेमस मैस्कुलिन इमेज में फिट होने के लिए उन्होंने स्टेरॉयड का सहारा लिया। इमरान खान ने कहा, "लंबे समय तक, मैंने इसके हिसाब से होने की कोशिश की, लेकिन मैं कैप्टन अमेरिका जैसा नहीं बना हूं, मेरे पास थॉर जैसा शरीर नहीं है। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। मैंने सभी चीजें लीं। मैंने स्टेरॉयड का भी सहारा लिया, लेकिन ये टिकाऊ नहीं है।"
छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
इमरान खान ने कंगना रनौत स्टारर अपनी फिल्म कट्टी बट्टी के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में इमरान ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्में तब छोड़ दीं जब वो खुद से जुड़ा हुआ महसूस नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, "अभिनेता बनना मेरा काम नहीं है। मैं चाहूं तो अभिनेता बन सकता हूं। अगर मैं ये चीजें नहीं चाहता तो अभिनेता नहीं बन सकता। ये ऑप्शनल था। खुद को ठीक करना ऑप्शनल नहीं है।"
यह भी पढ़ें- Imran Khan ने जंगल के बीच बनाया आलीशान विला, यूजर ने पूछा- 'पैसे कहां से आये?', एक्टर का जवाब हुआ वायरल