Move to Jagran APP

' अब बॉलीवुड नहीं चलेगा...', लोगों ने बताया सिनेमा का भविष्य तो Imtiaz Ali ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

Imtiaz Ali ने सिनेमा के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बना ली है। She और डॉ अरोरा के बाद अब जल्द ही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा स्टारर अमर सिंह चमकीला के साथ इम्तियाज अली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने सिनेमा के बंद होने का प्रेडिक्शन करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 06 Mar 2024 09:34 AM (IST)
Hero Image
'सिनेमा नहीं चलेगा' की रट लगाने वालों को Imtiaz Ali ने दिया मुंह तोड़ जवाब / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'रॉकस्टार' और हाइवे जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। उन्होंने साल 2022 में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज She से कदम रखा था। वह जल्द ही अब अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के साथ लौट रहे हैं।

उनकी ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान इम्तियाज अली ने उस समय के बारे में बात की, जब साल 2022 में लोगों ने फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत को देखते हुए कहा था कि अब सिनेमा बंद हो जाएगा। उन्होंने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि सिनेमा कभी भी क्यों बंद नहीं हो सकता है।

मैं 10 बार सिनेमा को लेकर ये सुन चुका हूं- इम्तियाज अली

मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली हाल ही में फिक्की फ्रेम्स 2024 का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पर बातचीत की। इस दौरान न्यूज वेबसाइट DNA को दिए इंटरव्यू में निर्देशक इम्तियाज अली ने सिनेमा को लेकर ढेर सारी बातें की।

यह भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila: परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया किस्सा, बताया Diljit Dosanjh संग काम करने का कैसा था अनुभव

इस दौरान जब इम्तियाज अली से ये पूछा गया कि 2022 में कोविड के बाद जिस तरह से फिल्में फ्लॉप हो रही थी, उस पर काफी कुछ लिखा जा रहा था। इस सवाल का जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा,

"मैं दस बार सुन चुका हूं कि अब बॉलीवुड नहीं चलेगा। जब मैं इंडस्ट्री में नया-नया आया था, तब भी लोगों ने कहा था कि थिएटर खत्म हो गया है, अब नहीं चलेगा"।

इस वजह से सिनेमा कभी नहीं होगा बंद- इम्तियाज अली

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इम्तियाज अली ने कहा,

"जब VCR आया था, उस समय पर भी लोगों ने यही कहा था, जब कलर टेलीविजन आया था, तब भी लोगों की यही राय थी। कई बार लोगों ने यही कहा है कि सिनेमा बंद हो जाएगा, मगर सिनेमा कभी बंद नहीं हुआ। इसकी वजह है हम जैसे ड्रीमर जो फिल्में देखते भी हैं और उन्हें बनाते भी हैं"।

उन्होंने इस बातचीत में ये भी क्लियर किया कि सिनेमा की चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ सकती। आपको बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'अमर सिंह चड्ढा' 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में A R रहमान का म्यूजिक है। आपको बता दें कि अमर सिंह चमकीला पंजाब के मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन की बायोपिक है।

यह भी पढ़ें: Chamkila OTT Release: नोट कर लें तारीख! ओटीटी पर आ रही परिणीति-दिलजीत की 'चमकीला', जानें कब और कहां होगी रिलीज