Move to Jagran APP

Imtiaz Ali Birthday: जिंदगी का फलसफा समझाती हैं इम्तियाज अली की ये 5 फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं?

इम्तियाज अली के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में ​पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ लीड रोल निभा रहे हैं। दिलजीत फिल्म में चमकीला के किरदार में हैं। फिल्म 2024 में नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर रिलीज होगी।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 05:41 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit: Imtiaz Ali Instagram Photo Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। Imtiaz Ali Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इम्तियाज की हर फिल्म अपने आप में बेहद खास होती है। उनकी फिल्मों की कहानी अक्सर प्यार, मोहब्बत और इश्क के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

इम्तियाज की फिल्मों में एक और खास बात ये है कि उसकी कहानी कहीं न कहीं आपको उससे जोड़ती है। कल यानी 16 जून को इम्तियाज का जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर की 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपने उनकी इन फिल्मों को नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें...

 जब वी मेट (2007) - प्राइम वीडियो

इम्तियाज अली ने साल 2005 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सोचा ना था' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभय देओल और आयशा टाकिया लीड रोल में थे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म जब वी मेट थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान मुख्य किरदार में थे।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक लड़की यानी करीना कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है। गीत घरवालों की मर्जी के विपरीत जाकर अपनी जिंदगी खुलकर जीना चाहती है। इसी बीच उनकी मुलाकात आदित्य (शाहिद कपूर) से होती है, जो अपनी लाइफ से पूरी तरह से हार चुका होता है। ऐसे में जीत उसे फिर से जीने की राह दिखती है। इस फिल्म को IMDb ने 7.9 रेटिंग दी है।

लव आजकल (2009) - जियो सिनेमा

इम्तियाज अली की 'लव आज कल' भी एक रोमांटिक इमोशनल ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अभिनेत्री गिसेली मांटेरो का किरदार कहीं न कहीं 'जब वी मेट' की गीत की तरह ही होता है। मूवी में आरुषि के अलावा सैफ अली खान और  दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।

फिल्म में सैफ ने जय और दीपिका ने मीरा का रोल प्ले किया था। इसके बाद इम्तियाज 'लव आज कल' का सीक्वल लेकर आए। इसमें अभिनेत्री आरुषि शर्मा, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

रॉकस्टार (2011) - जियो सिनेमा

'रॉकस्टार' इम्तियाज के करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में है। रॉक स्टार को कई अवॉर्ड मिले हैं। प्रेम कहानी से लबरेज इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने प्रेमी युगल का किरदार निभाया है। मूवी में नरगिस फाखरी ने हीर और रणबीर कपूर ने जनार्दन का रोल प्ले किया था। इसकी कहानी बेहद ही दिलचस्प है। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। IMDb ने इस फिल्म को 7.7 रेटिंग दी है।

हाईवे (2014) - हॉटस्टार

इम्तियाज की हाईवे फिल्म आलिया भट्ट यानी वीरा पर ही पूरी तरह से बेस्ड थी। हाईवे में वीरा एक दबी सहमी सी लड़की होती है, जिसे उसकी शादी के माहौल से वहां का लोकल गैंगस्टर महावीर भाटी अगवा कर लेता है। पहले तो वीरा, महावीर से काफी डरती है, लेकिन जैसे-जैसे वह उसे समझती हैं उन्हें उससे प्यार हो जाता है।

हकीकत तो यह है कि वीरा को जिंदगी जीने का असली सबक महावीर ने ही सिखाया, और जब उसने वीरा को अगवा किया था, उसके बाद से वीरा की जिंदगी बदल गई थी। वीरा और महावीर की प्रेम कहानी का अंत तो सुखद नहीं रहता है। IMDb ने इस फिल्म को 7.6 रेटिंग दी है।

तमाशा (2015) - नेटफ्लिक्स

इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में रणबीर कपूर ने वेद और दीपिका पादुकोण ने तारा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में दिखाया गया है कि उनकी मुलाकात तब होती है जब वह छुट्टियां मनाने कोर्सिका जाते हैं।  इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताते हैं, और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन उनके प्यार की एक शर्त होती है, कि वह अपनी पहचान छुपा कर रखेंगे। इस मूवी को IMDb ने 7.3 रेटिंग दी है।