इम्तियाज अली को Sunny Deol से थप्पड़ खाने का सताता था डर, इस एक बात की वजह से हुआ था उनका बुरा हाल
गदर 2 एक्टर सनी देओल की इंडस्ट्री में हमेशा से गुस्सैल अभिनेता की इमेज रही है। पंजाबी खानदान के इस चिराग के साथ इसी वजह से कई फिल्ममेकर काम करने से कतराते थे। हाल ही में इम्तियाज अली ने बताया कि कभी उन्हें सनी से थप्पड़ खाने का डर सताता था। वो सनी से मिलने से पहले काफी डरे हुए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल को हमेशा से एंग्री यंग मैन माना जाता रहा है। फिल्मों में जिस तरह से वो तेज और रौबदार आवाज में चिल्लाते नजर आए हैं,उससे उनकी एक अलग इमेज बन गई थी। इसके अलावा ऑफस्क्रीन भी सनी देओल काफी गुस्सैल स्वभाव के माने जाते थे। एक लंबे वक्त तक उनकी इस इमेज के कारण उनके साथ कई फिल्ममेकर्स काम नहीं करना चाहते थे। इम्तियाज अली ने हाल ही में सनी देओल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
कभी इम्तियाज को सताता था सनी का डर
लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने बताया कि एक वक्त था जब लोगों ने उन्हें सनी देओल को लेकर नसीहत दी थी। 'लव आज कल' और 'जब वी मेट' जैसी फिल्में बनाने वाले इम्तियाज अली ने बताया कि 'सोचा न था' फिल्म की भनक जब सनी देओल को लगी थी, तब वह काफी डरे हुए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि सनी ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। उस वक्त इंडस्ट्री में सनी की जो इमेज थी, उस वजह से इम्तियाज उनसे मिलने से डरे हुए थे।
सनी को लेकर कही गई थीं ये बातें
इम्तियाज ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म 'सोचा न था' में अभय देओल और आयशा टाकिया को कास्ट किया गया था। जैसे ही इसकी जानकारी सनी देओल को हुई, उन्होंने इम्तियाज को फोन किया और कहा, ''ये क्या हो रहा है? पहले मैं अप्रूव करूंगा फिर ये फिल्म बनेगा। मैं प्रोड्यूस करूंगा।' इम्तियाज ने कहा कि लोगों ने उन्हें सनी के नाम पर बहुत डराया था। उनसे कहा गया था 'तुम उसको ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हो, जिसकी फिल्म में हीरो ही थप्पड़ खाता है। वे फिजिकली स्ट्रॉन्ग है। तुम क्या कर लोगे अगर वह तुम्हें थप्पड़ मार दे?'इम्तियाज ने बताया कि उन्होंने पहले कभी फिल्म नहीं बनाई थी। न ही फिल्मी बैकग्राउंड से थे। इसलिए सनी देओल के कहने के मुताबिक, वह उनसे मिलने शिमला गए। वहां उन्होंने 'गदर' स्टार को स्क्रिप्ट सुनाई। सनी को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने फिल्म बनाने की बात पक्की की। इम्तियाज ने कहा कि उस दिन से सनी देओल को लेकर उनकी सोच बदल गई। उन्हें समझ आया कि सनी देओल की इमेज गलत है। वह असल में इंट्रोवर्ट और कम बोलने वाले व्यक्ति हैं।