Independence Day Songs: देशभक्ति की भावना से भरे 10 गीत, जो आपको देंगे वतन से मोहब्बत करने का जुनून
गुलामी और हुकूमत के उस दौर को गुजरे हुए बेसक 77 साल बीत गए हैं लेकिन उसकी यादें आज भी हमारे दिल में तूफान ला देती हैं। इस दिन स्कूल कॉलेज और सोसायटी में फंक्शन होता है जहां पर ये गीत बजाए जाते हैं। आज आपको देशभक्ति के रंग में डूबे ऐसे ही कुछ बॉलीवुड गीत सुनाएंगे जिनसे आप उस समय को महसूस कर सकें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त 2024 को 78वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। यह मौका जहां शहीदों को याद करने का होता है, वहीं अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिलने का जश्न भी मनाया जाता है, जिसे शानदार बनाते हैं देशभक्ति में लिपटे गाने।
देशभक्ति के गीतों में ऐसी क्षमता होती है, जो आपमें एकता और गौरव की भावना पैदा कर सकते हैं। इन गीतों के लिरिक्स में ऐसा जादू है कि ये आपको उन दिनों के संघर्ष की याद दिलाएंगे, जब देश को आजादी दिलाने के लिए वीरों ने अपनी जान का बलिदान दिया था। आज आपको कुछ ऐसे ही देशभक्ति के गीत बताते हैं, जिन्हें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
ऐ मेरे वतन के लोगों
प्रदीप द्वारा लिखा गया और लता मंगेशकर की आवाज से सजा ये गीत 1962 में चीन-भारत युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों की याद दिलाता है। इसके सुनने पर आज भी किसी की आंखे नम हो जाएंगी।तेरी मिट्टी में मिल जावां
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ये गाना एक ऐसा गाना है जिसके बिना 15 अगस्त की शाम अधूरी है।
यह भी पढ़ें: 'भगत सिंह' के लिए दीवानगी ने इन सितारों को बनाया क्रांतिकारी, शम्मी कपूर से अजय देवगन तक हैं प्रेरित