Independence Day 2024: जंगे-आजादी के गुमनाम हीरो, क्या फिल्मों से पहले इन्हें पहचानते थे आप?
भारत को अंग्रेजो से आजादी दिलाने के लिए शूरवीरों ने बलिदान दिए। 15 अगस्त को उन्हीं शहीदों को याद करते हुए हर देशवासी उन्हें श्रद्धांजलि देता है। इस साल हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। भगत सिंह-महात्मा गांधी जैसी हस्तियों के जज्बे के किस्से तो हमने किताबों में खूब पढ़े लेकिन हम आपको उन हीरोज के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में फिल्मों से पता चला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हम उन शहीदों और क्रांतिकारियों को याद करते हैं, जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने आजादी की जो जंग लड़ी, वो कहानियां आज भी रोंगटे खड़े कर देती हैं।
बॉलीवुड ने भी स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को अलग-अलग फिल्मों के जरिये दर्शकों तक पहुंचाया है। भगत सिंह, महात्मा गांधी इन दिग्गजों पर तो अलग-अलग फिल्में बनी हैं, लेकिन आज के समय में कई मेकर्स उन स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजो के सामने खड़े होकर भले ही जंग न लड़ी हो, लेकिन उनका देश को आजादी दिलवाने में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
15 अगस्त के खास मौके पर आज हम जंगे-आजादी के उन्हीं गुमनाम हीरोज के बारे में बता रहे हैं, जिनका नाम फिल्मों से पहले शायद ही आपको पता होगा।
सूर्य सेन- अभिषेक बच्चन
3 दिसंबर 2010 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मूवी में अभिषेक बच्चन ने सूर्य सेन का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: 88 साल पहले एक अंग्रेज ने बनाई थी भारत की पहली देशभक्ति फिल्म, लीड रोल में थे Ashok Kumar
पेशे से एक स्कूल टीचर रहें सूर्य सेन भारतीय क्रांतिकारी भी थे, जो भारत की आजादी के लिए काम करते थे। वह अन्य क्रांतिकारियों से भी जुड़े हुए थे, जो उन्हें अपना नेता मानते थे। प्यार से उन्हें लोग 'मास्टर दा' भी कहते थे।