Move to Jagran APP

Sholay नहीं, ये थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, हीरोइनों के Kiss ने मचाया था बवाल

80 के दशक में भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाई गई थी जिस पर मेकर्स और डायरेक्टर ने खूब पैसे लगाए थे लेकिन कमाई के मामले में फिल्म फुस्स साबित हुई। जैसे ही मूवी सिनेमाघरों में आई उम्मीद से परे रिजल्ट आया और कुछ सीन्स ने विवादों को जन्म दे दिया। इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लीड रोल निभाया था।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
भारत की सबसे महंगी फिल्म हुई थी सुपरफ्लॉप। फोटो क्रेटिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 80 के दशक में एक फिल्म बनाई गई, जिसे तैयार करने में 8 साल का वक्त लगा। सिनेमा जगत के महान निर्देशक इसे बना रहे थे। कास्ट भी दिग्गज सितारों से सजी थी। इसे ग्रैंड लेवल पर प्रस्तुत करने के लिए मेकर्स ने 10 करोड़ रुपये का खर्चा किया था। बहुत कर्ज भी लेना पड़ा और लोगों ने दिया भी, यहां तक कि फिल्म की टीम ने भी उधार दिया और पक्की गारंटी थी कि सारे कर्ज उतर जाएंगे, लेकिन रिलीज के बाद जो हुआ, वो इतिहास में दर्ज हो गया। 

यह फिल्म थी 1983 में रिलीज हुई सबसे चर्चित फिल्म रजिया सुल्तान (Razia Sultan)। इसमें लीड रोल हेमा मालिनी (Hema Malini), परवीन बाबी (Parveen Babi) और धर्मेंद्र (Dharmendra) थे। इंडिया पीरियड बायोग्राफिकल फिल्म की कहानी दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान पर आधारित थी। पाकीजा मूवी के तुरंत बाद ही कमल अमरोही ने इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। 

भारत की सबसे महंगी फिल्म

कमल अमरोही ने इस फिल्म को बनाने में पूरी मेहनत लगा दी। वह स्पेशल इफेक्ट के लिए हॉलीवुड भी गए थे। उन्होंने इस मूवी को बनाने में 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिसकी वजह से यह उस वक्त भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई थी। कमल ने फिल्म में अपने सारे पैसे लगा दिए थे। उन्होंने इंडस्ट्री से काफी लोन लिया, यहां तक कि क्रू मेंबर्स से भी पैसे उधार लिया और उन्हें यकीन दिलाया कि वह प्रॉफिट होने के बाद उन्हें पैसे वापस करेंगे।

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के दिल में बसा है कौन? 'रूह बाबा' ने खोल दिया राज, कहा- 'मुझे लाइव लोकेशन भेजने की जरूरत'

Razia Sultan Box Office

Razia Sultan movie- IMDb

सुपरफ्लॉप थी फिल्म

मगर रजिया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पीरियड ड्रामा ने बस 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। IMDb के मुताबिक, इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कुछ वक्त के लिए पूरी इंडस्ट्री कर्ज में डूब गई थी। जैसे-तैसे करके इन्वेस्टर्स ने तो अपने पैसे निकाल लिए, लेकिन कमल अमरोही कंगाल हो गए। उन्होंने अपनी जेब से क्रू मेंबर्स को पैसे दिए।

Razia Sultan movie

Razia Sultan movie- IMDb

रजिया सुल्तान के फ्लॉप होने की वजह

रजिया सुल्तान में ज्यादातर कठिन उर्दू शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जो ज्यादातर दर्शकों की समझ से परे था। इसकी वजह से दर्शक फिल्म देखने से बच रहे थे। यही नहीं, फिल्म में एक गाना ख्वाब बनकर कोई आएगा, उस वक्त का सबसे विवादित गाना था। इस गाने में हेमा मालिनी और परवीन बाबी का रोमांस दिखाया गया था। गाना देख ऐसा माना जा रहा था कि दोनों का किसिंग सीन भी है। इस वजह से खूब बवाल भी हुआ था।

Razia Sultan

Hema Malini and Dharmendra in Razia Sultan- IMDb

कमल अमरोही ने रजिया सुल्तान की फ्लॉप होने के बाद दो फिल्में मजनून और बहादुरशाह जफर बनाने जा रहे थे, लेकिन किसी कारण यह फिल्म नहीं बन पाई और 1993 में कमल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

यह भी पढ़ें- Oscar 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know, कान्स में लहराया था जीत का परचम