IND vs PAK: बॉलीवुड फिल्मों तक पहुंचा चुका भारत बनाम पाकिस्तान मैच का रोमांच, सलमान खान की मूवी भी शामिल
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। इस लेख में हम इंडिया और पाकिस्तान के मैच का बॉलीवुड कनेक्शन बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी हैं जिनमें टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबलों की झलक दिखाई गई है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:40 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी का इतिहास काफी पुराना है। मौजूदा समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस शनिवार कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। हर भारतवासी में इन दोनों टीमों के मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज हमेशा से देखने को मिलता आ रहा है।
ऐसे में इस आगामी क्रिकेट मैच के लिए जोश और जुनून तो हाई होना तो बनता है। लेकिन इस लेख में हम इंडिया और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिसके जरिए हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी फिल्में हैं, जिनमें इंडिया पाकिस्तान मैच की झलक दिखाई गई है।
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की झलक को दिखाया गया था। अगर आपने ये मूवी देखी है तो एक सीन में एक्ट्रेस काजोल पाकिस्तान के खिलाफ के टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आती हैं।इस दौरान फिल्म में भारत बनाम पाकिस्तान की झलक नजर आई है। काजोल के अलावा इस फैमिली ड्रामा फिल्म में शाह रुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान के करियर की सबसे शानदार फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें 'बजरंगी भाईजान' का नाम जरूर शामिल होगा। इस फिल्म में जब हर्षाली मल्होत्रा यानी मुन्नी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाती है और टीवी स्क्रीन पर पाकिस्तानी झंडे को चूमती है,
तब मूवी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की झलक दिखाई गई है। ये सीन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन माना जाता है, क्योंकि इसके बाद ही सबको ये मालूम पड़ता है कि मुन्नी एक पाकिस्तानी है।ये भी पढ़ें- World Cup vs Bollywood: वर्ल्ड कप बिगाडे़गा बॉक्स ऑफिस का गणित, इन फिल्मों को झेलनी पड़ेगी मार