Shbuman Gill: क्रिकेट के बाद अब सुपरहीरो की दुनिया में शुभमन गिल ने रखा कदम, देसी स्पाइडर मैन की बनेंगे आवाज
Cricketer Shubman Gill Lends His Voice To Indian Spider-Man Pavitr Prabhakar फील्ड पर क्रिकेट का हुनर दिखाने के बाद अब क्रिकेटर शुभमन गिल सुपरहीरो की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। शुभमन एनिमेशन फिल्म स्पाइडर मैन के देसी वर्जन को अपनी आवाज देंगे।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 08 May 2023 12:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Cricketer Shubman Gill Lends His Voice To Indian Spider-Man Pavitr Prabhakar: एनिमेशन फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ट्रेलर रिलीज से ही फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है। अब इसे लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' से अब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है।
स्पाइडर मैन का देसी वर्जन
साल 2021 में आई 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' सुपरहिट रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचाई थी, जिसके बाद से फैंस स्पाइडर मैन यूनिवर्स की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ये भारत के लिए भी खास होने वाला है, क्योंकि देसी स्पाइडर मैन- पवित्र प्रभाकर बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहा है, जिसकी आवाज शुभमन गिल बनेंगे, जो स्पाइडर मैन के कैरेक्टर को फैंस के लिए और भी खास बना देगा।
क्रिकेट के बाद फिल्म में एंट्री
क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का जादू चलाने के बाज क्रिकेटर अब स्पाइडर मैन यूनिवर्स में एंट्री करने जा रहे हैं। 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के हिंदी और पंजाबी वर्जन को शुभमन गिल अपनी आवाज देंगे।बने पहले खिलाड़ी
शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहले ही तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। अब सुपर हीरो स्पाइडर मैन की आवाज बनकर क्रिकेटर अपने फैंस को एक अवतार में इम्प्रेस करने वाले हैं। स्पाइडर मैन की दुनिया में कदम रखने वाले शुभमन गिल ने कबूल किया है कि ये उनका फेवरेट सुपर हीरो कैरेक्टर है। शुभमन पहले खिलाड़ी बनने वाले हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देंगे, वो भी हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक।
शुभमन का फेवरेट सुपर हीरो
भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज देने को लेकर शुभमन गिल ने कहा, "मैं स्पाइडर मैन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं और उससे सबसे ज्यादा रिलेट कर पाता हूं। स्पाइडर मैन का हिंदी वर्जन पहली बार देश में डेब्यू करने जा रहा है और इसके साथ ही मैं इस इंडियन स्पाइडर मैन की आवाज बनने जा रहा हूं।"