Indian Directors With Hollywood Films: इन भारतीय निर्देशकों ने हॉलीवुड में भी बनाई फिल्में, एक को मिला ऑस्कर
Indian Directors With Hollywood Films भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई निर्देशक रहे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं। मगर कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी फिल्में बनाई हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ निर्देशकों के बारे में जिन्होंने अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री में भी शानदार फिल्में बनाईं।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 01 Jul 2023 09:37 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Directors With Hollywood Films: भारतीय एक्टर्स इंडियन सिनेमा से निकलकर हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए भी जाने जाते हैं। कई इंडियन एक्टर्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से बाहर निकलकर हॉलीवुड में कदम रखा।
ज्यादातर एक्टर्स अंग्रेजी फिल्मों में साइड रोल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई इंडियन डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में शानदार फिल्में बनाकर यहां का नाम रोशन किया है। इस स्टोरी में हम ऐसे ही कुछ निर्देशकों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने अपने काम से इंडिया में तो नाम कमाया, विदेशों में भी इनकी खूब धूम रही।
विधु विनोद चोपड़ा
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म डायरेक्ट करने वाले विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने हॉलीवुड में ब्रोकन हार्सेज (Broken Horses) जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की जेम्स कैमरों में भी तारीफ की थी, जिन्होंने 'अवतार' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग 'लगे रहो मुन्नाभाई' के राइटर अभिजीत जोशी ने की थी।मीरा नायर
मीरा ने 'मॉनसून वेडिंग' और 'सलाम बॉम्बे' जैसी फिल्में बनाई हैं। हॉलीवुड में मीरा ने क्वीन आफ कात्वे (Queen of Katwe) और द नेमसेक (The Namesake) जैसी फिल्मों को बनाया है। उन्होंने एमीलिया (Amelia) फिल्म को भी डायरेक्ट किया है। (Photo Credit: Mid Day)