Marvel की तर्ज पर बॉलीवुड में भी बनने लगे हैं सिनेमाई ब्रह्मांड, रोहित शेट्टी ने शुरू किया कॉप यूनिवर्स
हालीवुड फिल्मों के सुपरहीरोज को लेकर वहां के फिल्ममेकरों ने एक बड़ा सिनेमाई ब्रह्मांड रचा है। अब भारतीय फिल्ममेकर भी अलग-अलग जानर्स में अपना यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं। इन यूनिवर्स के निर्माण और चुनौतियों की पड़ताल करती स्टोरी...
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 08:21 AM (IST)
स्मिता श्रीवास्तव व प्रियंका सिंह, मुंबई। मार्वल कामिक्स के पात्रों पर आधारित मार्वल स्टूडियो ने आयरन मैन, द एवेंजर्स, एंट मैन, कैप्टन अमेरिका जैसी कई फिल्में बनाई हैं। डीसी कामिक्स पर आधारित मैन आफ स्टील, वंडर वूमन, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन जैसी कई फिल्में एक यूनिवर्स श्रंखला के तौर पर आयी है। इन फिल्मों की खासियत यह है कि इनकी दुनिया एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। कई बार इनके एक किसी पात्र पर ही पूरी फिल्म बना दी जाती है। उसमें दूसरी फिल्मों के पात्र भी जुड़ते हैं।
अब भारतीय सिनेमा में भी अपना यूनिवर्स गढऩे की तैयारी हो गई है। इसकी शुरुआत फिल्ममेकर रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा और सूर्यवंशी से कर चुके हैं। सूर्यवंशी में उनकी फिल्म सिंघम के किरदार बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) और सिंबा के किरदार संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) दोनों नजर आ चुके हैं। आगामी दिनों में सिंघम 3 में भी उनके कुछ और किरदार नजर आएंगे।अप्लाज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर भी अमर चित्रकथा की एनीमेशन सीरीज बनाने की तैयारी में हैं। समीर कहते हैं, 'रोहित शेट्टी जिस तरह से सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के किरदारों को मिलकर यूनिवर्स बना रहे हैं यह काफी दिलचस्प है। यह अच्छा आइडिया है, लेकिन इसे बनाने में समय लगता है। हालीवुड ने कामिक्स वल्र्ड को सीरीज बनाया। सीरीज को मूवी में बनाया और अब उन्होंने यह यूनिवर्स बना दिया है। मुझे लगता है कि जैसे वक्त गुजरेगा आगामी 10 से 15 साल में इंडिया के पास भी अपना यूनिवर्स होगा। मधु मंटेना माइथो (माइथोलाजिकल) का यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं। साउथ में राणा डग्गूबाती भी माइथो वल्र्ड को बना रहे हैं।'
हारर कामेडी रूही, स्त्री, मुंजा के बाद भेडिय़ा फिल्म बना रहे निर्माता दिनेश विजन हारर कामेडी फिल्मों का यूनिवर्स बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह यूनिवर्स मुख्य किरदारों को एक साथ लाने की कोशिश करेगा, पर उससे पहले हर फिल्म को अपनी पहचान बनानी होगी। वह इस पर बड़े स्तर पर काम करेंगे। फिलहाल वह छोटे-छोटे कदम ले रहे हैं। वह कहते हैं, 'यह चीजें बनते-बनते बनती हैं। हमारे यहां कितनी कहानियां हैं जिन्हें हमारी नानी और दादी सुनाती थीं। यह सब बहुत खूबसूरती से अडाप्ट होती हैं। हमारे पास इतना भंडार है। 15-20 साल हम कहीं भटक गए थे। अभी जो वेब है वो मेड इन इंडिया है।
फिल्म यूनिवर्स गढऩे में लेखन की चुनौतियों को लेकर फिल्म भेडिय़ा के लेखक नीरेन भट्ट का कहना है कि हारर फिल्मों का यूनिवर्स रोमांचक होगा, हालांकि लेखक के लिए चुनौतियां काफी हैं, क्योंकि आपको कई सारी कहानियां साथ में रखनी पड़ती हैं। हालीवुड में कामिक बुक का एक बड़ा यूनिवर्स है। डीसी और मार्वल की कहानियों के किरदार एक-दूसरे से जुड़ भी जाते हैं। अब भारत में सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि आपको कहानियां और यूनिवर्स दोनों ही नया बनाना है। सिर्फ एक पात्र की कहानी के बारे में नहीं सोचना है। उस यूनिवर्स में जितने भी पात्र होंगे, उसके बारे में सोचना पड़ेगा। वह कहानियां कहां जाकर मिलेंगी, एक कहानी में दूसरी कहानी का कौन सा अंश होगा, वह सब आपको सोचना पड़ता है। ऐसी बहुत सी चुनौतियां होंगी सभी के सामने। रोहित शेट्टी का यूनिवर्स है, साउथ फिल्ममेकर लोकेश कनगराज जिन्होंने फिल्म विक्रम बनाई है वह गैंगस्टर यूनिवर्स बना रहे हैं उनकी फिल्म कैथी के कुछ किरदार विक्रम में हैं। विक्रम के कुछ किरदार उनके आने वाली फिल्मों में होंगे। लोकेश की तरह वर्ष 2020 में रिलीज तेलुगु फिल्म हिट: द फस्र्ट केस के निर्देशक शैलेश कोलानू कहते हैं कि मैंने शुरुआत से ही प्लान किया था कि मैं यूनिवर्स बनाऊंगा। मेरे पास हिट के यूनिवर्स में सात स्क्रिप्ट तैयार हैं, जो पूरा कनेक्टेड हैं। साउथ के लिए अलग और नार्थ के लिए अलग कैरेक्टर मैप बनाया है।'
हालीवुड में सुपरस्टार किसी दूसरी फिल्म में छोटी भूमिका भी कर लेते हैं। भारतीय कलाकारों के ऐसी संभावनाओं के बारे में नीरेन कहते हैं, 'भारतीय एक्टर्स और लेखकों के लिए काफी संभावनाएं हैं। सबको एक्सप्लोर करने का मौका है। जब किसी एक फिल्म का प्रमुख किरदार दूसरी कहानी में आएगा, तो उसका स्क्रीन टाइम कम रहेगा, लेकिन उसको पता है कि मैं एक बड़े यूनिवर्स का हिस्सा हूं। उनको भी पता होगा, क्योंकि मार्वल और डीसी की फिल्में देखी हैं।
हालिया रिलीज फिल्म लाइगर साला क्रासब्रीड की निर्माता चार्मी कौर का कहना है कि मैंने खुद यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा है। मुझे लगता है कि यह भविष्य है। हमारे पास कुछ विकल्प है, जिस पर हम जल्द ही काम शुरू करेंगे। भारतीय दर्शक अभी इसके लिए बहुत ज्यादा तैयार नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे वह इसे पसंद करेंगे। इसका मार्केट भारत में आएगा, मैं देख सकती हूं, बहुत जल्द होगा।