Avatar 2: जब भारतीय फिल्मों में VFX की मदद से फिल्ममेकर्स ने बिखेरा जादू, बॉक्स ऑफिस पर भी रहा जलवा
Vfx in Movies फिल्मों में अक्सर हाई विजुअल इफेक्ट्स वाले सीन दिखाए जाते हैं। फिल्मों में साधारण से सीन को आई-कैचिंग बनाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की कहानी को इसी के जरिये प्रभावशाली बनाते हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 06:50 PM (IST)
नई दिल्ली,जेएनएन। फिल्ममेकर अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत और एक्सपेरिमेंट करते हैं। स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग लोकेशन तक, हर चीज को परफेक्ट बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ते। फिल्मों में वीएफएक्स का भी बारीकी से इस्तेमाल किया जाता है। फिल्मों में जान डालने के लिए वीएफएक्स काफी काम आते हैं। कई बार वीएफएक्स का इस्तेमाल किसी भी सीन को इतना क्लियर बना देता है कि देखने वाले को लगता है कि सब कुछ उसके सामने ही हो रहा हो।
महल से लेकर लाइटनिंग तक का इफेक्ट, सभी वीएफएक्स के जरिये क्रिएट किए जाते हैं। 16 दिसंबर को जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वीएफएक्स का इतना इस्तेमाल किया गया है मानो वीएफएक्स के बिना फिल्म कुछ नहीं होता। पिंडोरा की काल्पनिक दुनिया को दिखाती इस मूवी को रियल बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने ढेर सारे वीएफएक्स डाले हैं। अवतार की वीएफएक्स कंपनी वेटा (WETA) है। फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।
इसी कड़ी में बात करेंगे उन फिल्ममेकर्स की, जिन्होंने अपनी फिल्मों में लाइटनिंग और वीएफएक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक उसके मुरीद हो गए।In 5️⃣ days, return to Pandora and experience the motion picture event of a generation. #AvatarTheWayOfWater only in theaters December 16. Get tickets now: https://t.co/9NiFEIHBie pic.twitter.com/29G45gH5TH
— Avatar (@officialavatar) December 11, 2022
राजामौली
'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली ने अपनी फिल्मों से पूरी दुनिया में डंका बजाया है। इस मूवी के बाद आई 'बाहुबली 2' और फिर 'आरआरआर' को पूरी दु्निया में भरपूर प्यार मिला है। राजामौली ने फिल्म बाहुबली में बड़े-बड़े महल, तलवारबाजी, पुराने जमाने के हथियार, आदि दिखाए हैं। यह सब कमाल वीएफएक्स के जरिये ही संभव हो सका। माहिश्मती महल और फिल्म में दीवारों को तोड़े जाना वाला सीन इतना आसान नहीं लगता, अगर फिल्ममेकर ने वीएफएक्स का इस्तेमाल न किया होता। राजामौली अपनी फिल्मों में वीएफएक्स का जी तोड़ इस्तेमाल करते हैं। यह वीएफएक्स का ही कमाल था कि प्रभास यानी कि बाहुबली भारी शिवलिंग आसानी से उठा पाते हैं।
6 years of Epic #Baahubali 💥 pic.twitter.com/nUK4PGhbUy
— Arka Mediaworks (@arkamediaworks) July 10, 2021
अयान मुखर्जी
इसी साल रिलीज हुई अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ने भी थिएटर्स में अच्छा बिजनेस किया। रणबीर कपूर के साथ यह अयान मुखर्जी की दूसरी फिल्म रही। 'ब्रह्मास्त्र' में वीएफएक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। किसी को लाइटनिंग इफेक्ट पसंद आए, तो किसी को नहीं। लेकिन सीन को बेहतरीन तरीके से दिखाने और उसे रियल बनाने के लिए अयान मुखर्जी ने फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया। आलिया भट्ट ने 'ब्रह्मास्त्र' का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया था। इसमें दिखाया गया कि कैसे रणबीर-आलिया ने पहले ग्रीन क्रोमा में शूट किया। इसके बाद वीएफएक्स डालकर उसे प्रभावशाली बनाया गया।
View this post on Instagram
अनुभव सिन्हा
अनुभव सिन्हा ने 'अनेक', 'दस' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 'रा.वन' भी बनाई, जिसमें रोबोटिक हीरो और विलेन की कहानी को रियल दिखाने के लिए वीएफएक्स का पूरा इस्तेमाल किया गया। यह फिल्म अनुभव सिन्हा ने 130 करोड़ में बनाई थी। फिल्म का आधे से ज्यादा खर्चा वीएफएक्स पर हुआ था। फिल्म में 80 प्रतिशत वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था। अनुभव सिन्हा की'रा.वन' को बेस्ट इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड भी मिला था।
View this post on Instagram