Move to Jagran APP

'इंडियन पुलिस को सलाम' इवेंट में पहुंची Indian Police Force की पूरी कास्ट, पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Indian Police Force Tribute In Indian Police Ko Salaam शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) को लेकर चर्चा में है । ऐसे में सेलेब्स और डायरेक्टर जमकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं इसी के चलते 17 जनवरी को पूरी टीम दिल्ली पहुंची ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 18 Jan 2024 12:07 AM (IST)
Hero Image
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज (Photo Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Indian Police Force Tribute In Indian Police Ko Salaam: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)  इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज  'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) को लेकर चर्चा में है।

इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) नजर आने वाले हैं। ऐसे में सेलेब्स और डायरेक्टर जमकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं, इसी के चलते 17 जनवरी को पूरी टीम दिल्ली पहुंची।

मुझे पता है परिवार कैसे अपनी स्थिति को संभालते हैं- रोहित

'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) बुधवार को दिल्ली में हुए 'इंडियन पुलिस को सलाम'  (Indian Police Ko Salaam) कार्यक्रम का हिस्सा बनी और सभी ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक-एक कर सभी ने इसपर अपने विचार साझा किए। निर्देशक रोहित शेट्टी ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैंने मुंबई पुलिस के साथ बहुत काम किया है'। 'इसलिए मुझे पता है कि परिवार कैसे अपनी स्थिति को संभालते है। परिवार के बलिदानों को कभी उजागर नहीं किया जाता।

इस सीरीज में काम करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा- शिल्पा

वहीं शिल्पा शेट्टी ने  इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन आज सीरीज में अपने इस किरदार को निभाने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है'। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'एक स्पेसिफिक रोल किरदार निभाना असल जिंदगी के नायकों की भूमिका निभाने से अलग होता है'।

मैं बहुत सम्मानित महसूस करता हूं- सिद्धार्थ

'इंडियन पुलिस को सलाम' कार्यक्रम में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​ने कहा, अब जब मैं एक ऐसी उम्र तक पहुंच गया हूं और जागरूक हो गया हूं।  मुझे लगता है कि पुलिस सेवा देश की सबसे कठिन सेवाओं में से एक है... एक अभिनेता के रूप में, मैं बेहद सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे बड़े पर्दे पर यह वर्दी पहनने का मौका मिला।

19 जनवरी को रही है रिलीज 

19 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।  यह दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों की कहानी है, जो शक्तिशाली आपराधिक ताकतों के साथ आमने-सामने हैं।