Shows Banned in Pakistan: 'भाबी जी घर पर हैं' से लेकर 'बिग बॉस' तक, पाकिस्तान में बैन हैं इंडिया के ये टॉप टीवी शो
पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के कई शो इंडिया में जबरदस्त पॉपुलर हुए। वहीं इंडिया के कुछ रियलिटी शो और सीरियल हैं जिनकी यहां तो अच्छी फैन फॉलोइंग है लेकिन पाकिस्तान में उन्हें देखने पर बैन लगा है। यहां का हिट कंटेंट वहां बैन की मार के तले कभी टेलीकास्ट नहीं किया गया। कौन से हैं वो शो चलिये जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Shows Banned in Pakistan: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से हर कोई वाकिफ है। पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, दोनों देशों के लोगों को एक दूसरे का एंटरटेनमेंट पसंद आता है। लेकिन भारत के कुछ शो हैं, जिनके टेलीकास्ट पर पाकिस्तान में बैन है। इंडिया के कई पॉपुलर टीवी शो हैं, जिनके पाकिस्तान में प्रसारण पर बैन लगा है। कौन से हैं वो शो, आइये जानते हैं।
पाकिस्तान में बैन हैं इंडिया के ये शो
भाबी जी घर पर हैं
'भाबी जी घर पर हैं' इंडिया का पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा शो है। शो में दिखाया गया है कि दो पड़ोसी - विभूती नारायण मिश्रा और तिवारी की आपस में नहीं बनती है। लेकिन दोनों एक दूसरे की पत्नी पर लाइन मारते हैं। यूं तो ये शो कॉमेडी से भरपूर है, लेकिन पाकिस्तान में इसे बैन किया गया है। इसकी वजह है कि 'भाबीजी घर पर हैं' को गलत मैसेज देने वाला शो बताया गया है।
नागिन
नागिन, एकता कपूर का हिट शो है। इस सीरियल के 5 से ज्यादा सीजन ऑनएयर हो चुके हैं। पाकिस्तान में इस शो का पहला सीजन टेलीकास्ट किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। मगर बाद में बाकी सीजन्स पर बैन लगा दिया गया। इसका कारण शो में दिखाए गए किरदारों का एक दूसरे के लिए हेट स्पीच देना सामने आया।
बिग बॉस
'बिग बॉस' इंडिया में पॉपुलर रियलिटी शो है। न सिर्फ इंडिया में, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी 'बिग बॉस' की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पाकिस्तान में इस रियलिटी शो के कुछ सीजन शुरुआत में टेलीकास्ट किए गए थे। लेकिन बाद में इसे बैन कर दिया गया। 'बिग बॉस' फेमस होने के साथ-साथ कंट्रोवर्शियल शो भी है। कुछ सीजन्स में कंटेस्टेंट्स के बीच मारपीट और गाली गलौज तक दिखाई गई है। ऐसे में शो को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया।