Move to Jagran APP

Inspector Avinash Twitter Review: 'अब सरकारी बंदूक की गर्मी देखिए', रिलीज होते ही छाई रणदीप हुड्डा की सीरीज

Inspector Avinash Twitter Review रणदीप हुड्डा की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश 18 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज कर दी गई है। सीरीज आते ही छा गई है और सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर अविनाश ट्रेंड कर रही है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 18 May 2023 03:54 PM (IST)
Hero Image
Web Series Inspector Avinash Twitter Review , Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। Inspector Avinash Twitter Review: रणदीप हुड्डा ने कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म कैट के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया था। अब उनकी नई वेब सीरीज इंस्‍पेक्‍टर अविनाश रिलीज हो गई है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।

फुल एक्शन मोड में रणदीप हुड्डा

इंस्‍पेक्‍टर अविनाश में रणदीप हुड्डा एक सख्त पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा के किरदार में हैं। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें रणदीप हुड्डा जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आए थे। उनका रौब और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब 18 मई को सीरीज रिलीज कर दी गई है।

शालीन भनोट भी सीरीज का हिस्सा

इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ टीवी एक्टर शालीन भनोट भी अहम किरदार में हैं। ये उनकी डेब्यू वेब सीरीज है, जिले लेकर एक्टर को काफी सराहना भी मिल रही है। ट्विटर पर शालीन की तारीफ करते हुए एक यूजर न कहा, "शालीन भनोट ने एक बार इंस्पेक्टर अविनाश में हमें एंटरटेन कर रहे हैं।"

शालीन ने बटोरी तारीफ

एक अन्य यूजर ने कहा, "इस दुनिया में सभी लोग किस्मत के साथ पैदा होते हैं, लेकिन सभी इसे ढूंढ नहीं पाते। शालीन भनोट आपकी नई वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के लिए शुभकामनाएं, अल्लाह आपको और आपकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दें, इंशाअल्लाह आपकी मेहनत हमेशा रंग लाएगी।"

'बलजीत सिंह' की चर्चा

शालीन भनोट के किरदार बलजीत सिंह के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "इंस्पेक्टर बलजीत रिपोर्टिंग पर ड्यूटी। राक्षस- इंस्पेक्टर में बदल गया इतनी जल्दी, ये उम्दा एक्टिंग है। बलजीत पाजी आप राक्षस लग रहे हैं। चक दे फट्टे।"

इंस्पेक्टर के किरदार में छाए रणदीप

इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "काट्टे बहुत देख लिए, अब सरकारी बंदूक की गर्मी देखिएगा। महाकाल यहां है और वो पीछे नहीं हटने वाला नहीं है। इंस्पेक्टर अविनाश जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर दी गई है।"

सच्ची घटना पर है आधारित

इंस्पेक्टर अविनाश का डायरेक्शन नीरज पाठक ने किया है। सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो 1990 में यूपी पुलिस के अफसर अविनाश मिश्रा की कहानी बताती है। अविनाश मिश्रा को उस दौर में हथियार माफियाओं को चैलेंज करने के लिए जाना जाता है। सीरीज को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया है। प्लेटफॉर्म ने पहले दो एपिसोड की स्ट्रीमिंग मुफ्त रखी है।