Sachin Pilgaonkar ने 65 फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया, 5 साल की उम्र में जीता नेशनल अवार्ड
सचिन पिलगांवकर को उनकी सहज मुस्कान और दमदार एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में आज भी याद किया जाता है। वह एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने न केवल एक्टिगं और डायरेक्टशन किया बल्कि टीवी पर भी खूब नाम कमाया। उन्होंने कई कॉमेडी टीवी सीरियल किए। इसके अलावा मराठी सिनेमा में भी उनका काफी ज्यादा नाम है। सचिन पिलगांवकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सचिन पिलगांवकर जिन्हें अक्सर उनके पहले नाम सचिन से जाना जाता है को इंडस्ट्री में लगभग 60 साल पूरे हो चुके हैं। सचिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में की थी। आज उन्हें एक भारतीय फिल्म अभिनेता और टेलीविजन अभिनेता, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर कहा जा सकता है।
सचिन ने साल 1962 में मराठी फिल्म हा माझा मार्ग एकला (Ha Maza Marg Ekla) से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने लगभग 65 फिल्मों में काम किया। उस दौरान उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन ने अपने हाथों से अवार्ड दिया था।
10 साल बड़े हैं सचिन
सचिन पिलगांवकर का जन्म 17 अगस्त 1957 को गोवा के एक कोंकणी परिवार में हुआ था। उनके पिता शरद पिलगांवकर मुंबई में प्रिंटिंग व्यवसाय चलाते थे। उनके पिता एक फिल्म निर्माता थे। सचिन पिलगांवकर ने साल 1985 के दौरान सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक मराठी फिल्म के सेट पर हुई थी। सचिन और उनकी पत्नी दोनों का जन्मदिन एक ही दिन होता है। सचिन उम्र के मामले में सुप्रिया से 10 साल बड़े हैं। दंपति इस समय एक बेटी श्रिया पिलगांवकर के माता-पिता हैं।
यह भी पढ़ें: क्या 'नदिया के पार' एक्टर ने श्रिया पिलगांवकर को लिया था गोद? मिर्जापुर एक्ट्रेस बोलींं- नहीं देना कोई...