इरफान खान (Irrfan Khan)
इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार रहे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फैंस के बीच वह एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किए जाते हैं। कोलन इन्फेक्शन से पीड़ित इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 26 Apr 2023 10:23 PM (IST)
हिंदी फिल्मों से लेकर अंग्रेजी फिल्मों तक अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता रहे इरफान खान ने अपने अभिनय के जरिये हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया। उनकी गिनती बॉलीवुड के उन मंझे हुए कलाकारों में होती थी, जो किसी भी रोल को इतनी बखूबी निभाते थे कि वह असल जिंदगी का पात्र ही लगे। इरफान फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी सक्रिय रहे।
1988 से फिल्म सलाम बॉम्बे से उन्होंने अभिनय के फील्ड में पहला कदम रखा। इसके बाद छोटे पर्दे की तरफ रुख किया, तो वहां भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में कामयाब रहे। 27 अप्रैल को उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी है।
- इरफान खान का जन्म कहां हुआ?
- इरफान खान ने किन फिल्मों और टीवी में किया काम?
- इरफान खान की पत्नी का क्या है नाम?
- इरफान खान को कौन से पुरस्कार मिले?
- इरफान खान के नाम कौन सी कंट्रोवर्सी है?
इरफान खान का जन्म
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इरफान का जन्म मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता टायर के व्यापार रहे हैं।इरफान खान ने इन फिल्मों और टीवी में किया काम
अभिनेता इरफान खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी उन्होंने अपने हुनर का परचम लहराया। दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने 'स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्फर्नो' जैसी फिल्मों में काम किया था।
इरफान खान को जिसने भी देखा, बदलते दौर के बेहतरीन अभिनेता के रूप में देखा। यही वजह है कि दूरदर्शन के सीरियल 'भारत एक खोज' और जी टीवी के सीरियल 'बनेगी अपनी बात' में भी उनका टैलेंट निखर कर सामने आया। इरफान हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता रहे, जो विदेश में मशहूर होने के बाद अपने देश में लोकप्रिय हुए।
इरफान खान की पत्नी का नाम
इरफान खान ने सुतपा सिकंदर से 23 फरवरी, 1995 को शादी कीथी। इरफान और सुतापा की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सेशन के दौरान हुई थी। सेशन खत्म होते-होते इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। इस शादी से उनके दो बच्चे- बाबिल और अयान खान हैं।