Irrfan Khan के बेटे ने दिखाई दरियादिली, Babil Khan ने एनजीओ की मदद के लिए दिया इतना बड़ा अमाउंट
बाबिल खान (Babil Khan ) अपने पिता इरफान खान के नक्श-ए-कदम पर चल रहे हैं । इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है जिसका कारण है उनकी दरियादिली। सोमवार को अभिनेता ने एक NGO वर्कर और यूट्यूबर प्रेम कुमार को पैसे दान किए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने दो साल पहले 'काला' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पर्दे पर आते ही बाबिल ने भी पिता की तरह लोगों का दिल जीता। कहना गलत नहीं है कि इरफान खान के नक्श-ए-कदम पर बाबिल भी चल पड़े हैं।
अब एक बार फिर एक्टर की तारीफ हो रही हैं। इस बार उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई है। हाल ही में उन्होंने एक एनजीओ की मदद की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी से पहले पिता को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, बोले- 'बाबा जब तक आप मुझे...'
बाबिल खान ने किया नेक काम
बाबिल ने सोमवार को मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले के जव्हार तालुका में जल संकट को दूर करने के लिए NGO वर्कर और यूट्यूबर प्रेम कुमार को 50 हजार रुपये का दान किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अभिनेता अपने फोन के जरिए YouTuber को एक बड़ा एमांउट ट्रांसफर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंंने कहा, ‘मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है।
लोगों की तारीफ
इस नेक काम के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा- दिल जीत लिया भाई आपने। दूसरे यूजर ने लिखा, आप कितने अच्छे हैं बाबिल। इसके अलावा कई लोगों ने उनकी इरफान खान से भी तुलना की है। कई लोगों का कहना है कि बिल्कुल पिता पर ही गए हैं।