Move to Jagran APP

Irrfan Khan Death Anniversary: पिता को याद कर फिर बेचैन हुए बाबिल, कहा- 'मैं आगे बढ़ने के लिए नहीं हूं तैयार'

आज इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए दो साल हो गए है। पिता के निधन ने उनके बेटे बाबिल को एक बार फिर बेचैन कर दिया। बाबिल इरफान से तो नहीं मिल सकते लेकिन उन्होंने पिता के लिए एक बेहद ही इमोशनल नोट साझा किया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
Irrfan Khan, Irrfan Khan Death Anniversary, Babil Khan, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता इरफान खान को गुजरे हुए दो साल बीत चुके हैं लेकिन, उनके परिवार के लिए यह दुख आज भी ताजा है। इरफान की पत्नी और बच्चे उन्हें याद कर अक्सर भावुक नोट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो जाए। शुक्रवार को एक्टर को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए दो साल हो गए है। ऐसे में पिता के निधन ने उनके बेटे बाबिल को एक बार फिर बेचैन कर दिया। बाबिल, इरफान से तो नहीं मिल सकते लेकिन उन्होंने पिता के लिए एक बेहद ही इमोशनल नोट साझा किया है।

बाबिल ने इरफान खान के साथ अपने नॉर्वे के ट्रिप को याद करते हुए यह पोस्ट लिखा है। बाबिल ने इरफान की तस्वीर शेयर की। जिसमें वह कुछ लोगों के साथ बोटिंग का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, 'प्रिय बाबा, मैं उस परफ्यूम को याद करने की कोशिश कर रहा हूं जिसे आप लगाते थे, जब हमने नॉर्वे में लाइट डांस देखने के लिए नार्थ की यात्रा की थी। मुझे ठीक-ठीक याद है, मुझे आपकी खुशबू का अहसास है, लेकिन इसकी बाकी चीजों के बारे में याद नहीं है।'

बाबिल ने आगे लिखा, 'मुझे अपनी उंगलियों पर सनसनी याद है जब आप मेरी किस्मत बताने के लिए मेरी हथेलियों को फैलाते हैं लेकिन यह मुझे अपने नाक पर आपकी मजाकिया चुटकी को भूल जाने का डर है। मैंने ऊपर वाले से रोकर विनती की है कि मेरे शरीर को यह सब भूलने मत दो, क्योकि मेरी आत्मा आपको भूलने के लिए तैयर नहीं है। मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हूं, मैं उस आइडिया के साथ खुश हूं जिसे मैं कभी नहीं मानता था। हम कभी भी लॉजिक में नहीं पड़ते थे।' इसके साथ ही बाबिल ने एक कविता भी लिखी।

View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बता दें कि इरफान खान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बिमारी से जूझ रहे थे और 29 अप्रैल 2020 को, सिर्फ 53 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।