'चंद्रकांता' से ही स्टार बन गए थे Irrfan Khan, बॉलीवुड से पहले इन सीरियल्स ने दिया था एक्टर को स्टारडम
फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से बड़े से बड़े एक्टर्स को मात देने वाले इरफान खान के काम को अगर देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई कैरेक्टर होगा जिसे लोगों ने पसंद न किया हो। इरफान वह फिल्मी सितारा रहे थे जिनका परचम हॉलीवुड तक चला था। मगर मूवीज में रुख करने से पहले इरफान खान टेलीविजन खासकर दूरदर्शन की दुनिया में अपनी धाक जमा चुके थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Irrfan Khan Death Anniversary: सिनेमा की जादुई दुनिया में महान कलाकारों की कमी नहीं रही है। ऐसे ही एक आर्टिस्ट थे इरफान खान (Irrfan Khan)। इरफान ने 'द लंचबॉक्स', 'स्लमडॉग मिलिनयर', 'हिंदी मीडियम' जैसी तमाम फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। उन्होंने अपने हर प्रोजेक्ट में ये दिखाया है कि आखिर एक्टिंग क्या चीज होती है। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी अदाकारी का जादू सबने देखा है, लेकिन इरफान टेलीविजन सीरियल्स में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं।
इरफान खान की छवि एक एक्टर से कहीं ज्यादा 'इंस्टीट्यूट ऑफ एक्टिंग' के तौर पर रही है। पूरी दुनिया उनकी अदाकारी की दीवानी रही है। आंखों से अपनी बातों को एक्सप्रेस करने वाले इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह अपने पीछे परिवार के लिए ढेर सारी संपत्ति, तो फैंस के लिए छोटे पर्दे की वो कहानियां छोड़ गए, जिनके बारे में सुना जरूर होगा, लेकिन देखा शायद ही हो। जी हां, बॉलीवुड एक्टर बनने से पहले इरफान खान टेलीविजन आर्टिस्ट रह चुके हैं।
इन सीरियल्स में इरफान खान ने किया था काम
श्रीकांत (1985-1986)
इरफान खान ने दूरदर्शन के सीरियल 'श्रीकांत' से करियर की शुरुआत की थी। यह शरतचंद्र चटर्जी के उपन्यास पर आधारित शो था। इरफान का ये शो फारुख शेख के साथ था। दूरदर्शन ने इरफान खान की जर्नी से उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। शो में इरफान खान का रोल उस आदमी का होता है, जो अपनी पत्नी को धोखा दे रहा होता है।Watch your favourite #IrrfanKhan in Sarat Chandra Chattopadhyay's #Shrikant, this afternoon at 3:30 pm on @DDNational pic.twitter.com/7WzKoBlOQe
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) April 29, 2020
भारत एक खोज (1988)
इरफान खान ने इस शो में धमाल मचा दिया था। श्याम बेनेगल द्वारा डायरेक्ट किए गए इस सीरियल में इरफान खान ने 'अब्द अल-कादिर बदायुनी' का रोल निभाया था। इरफान के इस शो को आईएमडीबी ने 8.9 की रेटिंग मिली है।