Move to Jagran APP

ट्यूमर के ट्रीटमेंट के लिए इरफ़ान लंदन रवाना

इस बारे में अभी तक इरफ़ान के परिवार से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 20 Mar 2018 11:14 AM (IST)
Hero Image
ट्यूमर के ट्रीटमेंट के लिए इरफ़ान लंदन रवाना
मुंबई। फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान अपनी 'दुर्लभ' बीमारी 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' के इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। ख़बर है कि इरफ़ान रविवार को लंदन के लिए रवाना हुए और वहां कुछ महीने रह कर ट्रीटमेंट लेंगे।

इरफ़ान के करीबी सूत्रों ने बताया है कि वो अमेरिका नहीं गए हैं। दरअसल लंदन में एक भारतीय मूल के डॉक्टर हैं, जो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर पर गहन रिसर्च कर चुके हैं और वो ही इरफ़ान का पूरा इलाज करेंगे। सूत्रों ने ये भी बताया है कि उस डॉक्टर ने इरफ़ान के केस को स्टडी किया और उनके परिवार वालों को इस बात के लिए आश्वस्त भी किया है कि फिलहाल अभिनेता की जान को कोई ख़तरा नहीं है। इरफ़ान का मर्ज़ ठीक होने लायक है और इसी कारण उनके परिवार ने लंदन जाने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक इरफ़ान वहां कुछ महीनों तक रह कर पूरा इलाज करवाएंगे। इस बारे में अभी तक इरफ़ान के परिवार से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

अभी हाल ही में इरफ़ान ने पोस्ट लिख कर बताया था कि “मुझे पता चला है कि मुझे 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' (Neuroendocrine Tumour) है। और इस बात पर विश्वास करना सचमुच मुश्किल है। लेकिन मेरे आसपास के लोगों के प्यार और प्रार्थनाओं और मेरे भीतर के विश्वास ने उम्मीदों को जगाये रखा है। मैं अब अपना ईलाज कराने के लिए विदेश जा रहा हूं और मेरी सबसे अपील है कि वो मेरे लिए अपनी विशेज भेजते रहें l जैसा कि हर जगह इस तरह की अफवाहें फैली हैं कि न्यूरो का संबंध हमेशा ब्रेन (मस्तिष्क) से ही होता है और गूगल ही इसके सर्च का आसान रास्ता है l जिन लोगों ने मेरी बीमारी के बारे में मेरे बयान के आने का इंतज़ार किया, उनके लिए मैं ये कहे जा रहा हूं कि मैं आपको और भी बहुत सारी कहानियां सुनाने के लिए वापस आऊंगा”। इरफ़ान ने पहले भी सोशल मीडिया के जरिये ही अपनी बीमारी के बारे में बताया था l बाद में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने भी लोगों से अपील की थी कि वो अपनी विशेज भेजते रहें l उनके पति योद्धा हैं जो इस लड़ाई में विजयी होंगे l

यह भी पढ़ें: इरफ़ान ने किया अपनी बीमारी का ख़ुलासा, विदेश में होगा ईलाज