Move to Jagran APP

Roket Boys 2: वेब सीरीज रॉकेट बॉयज 2 में इस महान व्यक्ति का रोल प्ले करेंगे इश्वाक सिंह, ऐसा होगा एक्टर का रोल

रांझणा में छोटा सा रोल प्ले करके करियर की शुरुआत करने वाले इश्वाक सिंह को वेब सीरीज रॉकेट बॉयज से अपनी अलग पहचान मिली है। अब वो रॉकेट बॉयज 2 में फिर दिखेंगे। एक्टर ने प्रियंका सिंह से खास बातचीत में अपने करियर को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Mar 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
Ishwak Singh will play the role of this great man in the web series Rocket Boys 2, via instagram
मुंबई। वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' से पहचान पाने वाले इश्वाक सिंह अब 'रॉकेट बॉयज 2' में डा. विक्रम साराभाई का किरदार दोहराने को तैयार हैं। बैकस्टेज से बड़े पर्दे तक आने को लेकर उत्साहित इश्वाक ने प्रियंका सिंह के साथ साझा किए अपने जज्बात...

'रांझणा' फिल्म में छोटे से किरदार से शुरू हुआ अभिनेता इश्वाक सिंह का अभिनय का सफर 'अलीगढ़', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों से होता हुआ 'बर्लिन', 'बस करो आंटी' तक पहुंच गया है, मगर उनकी वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2' से उन्हें सराहना व पहचान मिली। सोनी लिव की इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 'रॉकेट बॉयज 2' भी अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है।

रंगमंच ने सिखाया धैर्य

अपने इस सफर को लेकर इश्वाक कहते हैं, "कई कलाकारों का यह विचार होता है कि मैं बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ बड़ा रोल ही करूं। मैं रंगमंच से आया हूं, जहां कोरस में 100 लोगों के पीछे खड़े होकर भी उतनी ही ईमानदारी के साथ काम करता था। फिर सात साल बाद बड़े नाटकों में लीड किया। बैकस्टेज से लेकर स्टेज पर आने तक का जो सफर होता है, वो मजेदार रहा। जब फिल्मों में छोटा काम मिला तो वो अच्छे फिल्मेमकर्स थे, वहां से काम बढ़ता चला गया। ये सीख स्टेज से मिली है, वहां हीरो वाला कांसेप्ट नहीं होता। वहां जो सबसे विचित्र किरदार होता है, लोग उसके पीछे भागते हैं। टेढ़े पात्र ज्यादा अपील करते हैं, क्योंकि वहां लेखन मायने रखता है।'

संतुलन ही सबसे अहम

क्या इश्वाक बॉक्स ऑफिस की रेस से खुद को दूर रखना चाहते हैं? इस पर वो कहते हैं, 'कला के साथ ये बिजनेस भी है, जिसका मतलब है कि पैसे बनाने पड़ते हैं। यहां और विदेश में बड़ी-बड़ी फिल्में तभी बन पा रही हैं, जब वो पैसे कमाती हैं। अगर 'गॉडफादर' सुपरहिट नहीं होती तो उसकी सफलता की कहानियां या उसके कलाकार रोल मॉडल कैसे बनते। किसी भी कंटेंट के लिए प्रासंगिक होने के साथ ही कमर्शियल सफलता बहुत आवश्यक है। ये संतुलन बनाना ही जरूरी है।'

मिल रही है व्यक्तित्व को गहराई

'रॉकेट बॉयज 2' में इश्वाक एक बार फिर डा. विक्रम साराभाई की भूमिका में होंगे। वो कहते हैं, 'जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी से इस पर विश्वास था। दूसरे सीजन को लेकर वो विश्वास बढ़ गया है। इस बार डा. साराभाई को गहराई से जानने का मौका मिला है। जब मैं कोई काम चुनता हूं तो उसकी सबसे बड़ी वजह यही होती है कि क्या वो पात्र मुझे कुछ दे पाएगा या मैं उस पात्र को कुछ दे पाऊंगा। डा. विक्रम साराभाई की भूमिका निभाते वक्त मैंने निजी अनुभव भी इसमें डाले। मैंने अपनी समझ के दायरे को बढ़ाया है, क्योंकि डा. विक्रम साराभाई की उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई और कम साधनों का सही प्रयोग किया। डा. होमी जहांगीर भाभा के साथ मिलकर कम साधनों में लैब और इसरो की शुरुआत की, बैलगाड़ी पर रॉकेट लेकर जाते थे। जुगाड़ लगाकर बेसिक तरीकों से उस जमाने में जो उपलब्धियां हासिल कीं, वे प्रेरणादायक हैं। उनकी बातें जानकर मैं आश्चर्य में पड़ जाता था। उनकी तरह मैं भी जिंदगी में वह जुनून और अनुशासन लाना चाहता हूं।'

बहुत कुछ हुआ हासिल

इश्वाक कहते हैं, 'अच्छी कहानियां कलाकार को मजबूत करती हैं। आज यदि अलग-अलग जोनर के काम मुझे मिल रहे हैं तो इस वेब सीरीज की वजह से ही हो रहा है, जिसमें मुझे डा. विक्रम साराभाई की उपलब्धियां ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी व अन्य पहलू भी दिखाने का मौका मिला। एक एक्टर के लिए ये ड्रीम रोल के समान है। अच्छी बात ये है कि मेकर्स को महसूस हो रहा है कि मुझमें वो क्षमता है कि मैं अलग-अलग तरह के रोल कर पाऊंगा।'

यह भी पढ़ें: Krishna Mukherjee: कृष्णा मुखर्जी की शादी में पंडित जी ने दिलाया ऐसा वचन, ठहाके लगाने पर मजबूर हुए लोग