इम्तियाज अली और प्रीति में नहीं रहा कोई ताल्लुक
फिल्म निर्देशक और लेखक इम्तियाज अली ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में तो सफलता हासिल कर ली, लेकिन वह निजी जिंदगी को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी प्रीति अली से निजी जिंदगी में पहले ही अलग हो चुके थे। अब उनके बीच प्रोफेशनल जिंदगी में जल्द ही अलग होने की बात सामने आ रही है। इम्तियाज अली और उनकी
By Edited By: Updated: Wed, 27 Nov 2013 01:05 PM (IST)
मुंबई। फिल्म निर्देशक और लेखक इम्तियाज अली ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में तो सफलता हासिल कर ली, लेकिन वह निजी जिंदगी को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी प्रीति अली से निजी जिंदगी में पहले ही अलग हो चुके थे। अब उनके बीच प्रोफेशनल जिंदगी में जल्द ही अलग होने की बात सामने आ रही है। इम्तियाज अली और उनकी पत्नी ने दक्षिण-कोरियाई एक्शन और कॉमेडी फिल्म माई गर्ल फैंड इज एन एजेंट की रीमेक 2011 में अपने प्रोडक्शन हाउस में बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म के कॉपीराइट यूटीवी ने पहले ले रखे थे। प्रीति अली की कड़ी मेहनत के बाद वह उसे अपने प्रोडक्शन हाउस में इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार हो गईं थी। इस समय दोनों ही पति- पत्नी के रिश्तों में आई कड़वाहट ने इस फिल्म पर भी अपना असर डाला है।
अब दो साल के बाद इन दोनों के रिश्ते बदल चुके हैं। इसकी गूंज इनकी प्रोफेशनल जिंदगी को भी प्रभावित कर रही है, लेकिन इस बारे में इम्तियाज अली कोई बात करना नहीं चाहते। दक्षिण कोरियाई फिल्म जो इस समय अपने देश की सफलतम श्रेणी में चल रही है। यह फिल्म दो जासूसों की कहानी बयां करती है, जो रूसी माफिया की रासायनिक हथियारों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए एक उद्देश्य साथ लेकर चलते हैं।
कोरियोग्राफर बोस्को जो अब इस फिल्म के निर्देशक हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म बिना प्रीति की भागीदारी के पूरी नहीं होगी। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म आने वाले कुछ महीनों में तैयार हो जाए, लेकिन यह भी तय है कि यह फिल्म इम्तियाज के प्रोडक्शन हाउस में तैयार नहीं होगी। बोस्को से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर प्रीति इससे जुड़ना चाहती हैं तो ही वह इसके बारे में बात करेंगे। इम्तियाज अली से बात संभव नहीं हो पाई है। (मिड डे)मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर