Move to Jagran APP

ट्रोलर ने जावेद जाफरी को भारत छोड़ने के लिए कहा, एक्टर बोले- आपने देश कब खरीद लिया?

Jaaved Jaaferi Answered a Troller जावेद जाफरी ने उस ट्रोलर को जवाब दिया है जिन्होंने जावेद जाफरी को भारत से जाने के लिए कहा था।

By Mohit PareekEdited By: Updated: Wed, 29 Jan 2020 04:52 PM (IST)
Hero Image
ट्रोलर ने जावेद जाफरी को भारत छोड़ने के लिए कहा, एक्टर बोले- आपने देश कब खरीद लिया?
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं, जिन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी है। इस वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जावेद इन ट्रोलर्स को भी जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ, एक ट्रोलर ने जावेद के लिए एक कमेंट किया तो जावेद जाफरी ने ट्रोलर को करारा जवाब भी दे दिया।

दरअसल, पहले जावेद जाफरी ने एक आर्टिकल शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि यूरोप में सीएए के खिलाफ रिजोलुशन पास किया गया है। इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने ट्वीट किया और लिखा, 'आप यूरोप क्यों नहीं चले जाते हैं? हमें देश में देशद्रोही की जरुरत नहीं है।' इस कमेंट पर जावेद जाफरी ने यूजर को करारा जवाब दिया, जिसकी अब तारीफ की जा रही है।

जावेद जाफरी ने जवाब देते हुए कहा, 'आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? आखिरी बार जब मैंने संविधान पढ़ा था, जो लोकतंत्र, समानता और मतभेद का अधिकार के बारे में बताता है। ये नहीं पता कि आपने खुद ही कोई चेंज कर लिया है... कृपया बता दें।' बता दें कि इसके अलावा भी जावेद जाफरी ने कई लोगों को जवाब दिया है और अपना पक्ष रखा।

गौरतलब है कि जाफरी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ खुलकर अपने विचार रखे थे और मुंबई में सीएए के खिलाफ हुए प्रोस्टेस्ट में हिस्सा भी लिया था। साथ ही वो उन सेलेब्स में भी शामिल रहे, जिन्होंने सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए एक ओपन लेटर भी लिखा था।