Jackie Shroff को सताने लगी पॉपकॉर्न के प्राइस की चिंता, सीएम योगी से कहा- 'इन लोगों के लिए ऐसा दंड रखना कि...'
अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बॉयकॉट बॉलीवुड को रोकने की अपील की बात रखी तो जैक श्रॉफ ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे सुन उनकी हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आइये जानते हैं जैकी श्रॉफ ने सीएम योगी से क्या कहा।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 08 Jan 2023 03:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म फ्रैटरनिटी की कई हस्तियों से मुलाकात की। इनमें सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) से लेकर जैकी श्रॉफी (Jackie Shroff) समेत कई दिग्गज शामिल थे। सभी ने फिल्म से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग बात कही। इस दौरान जौकी श्रॉफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास अपील की। उनकी बात सुन सिनेमा लवर्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई अन्य लोगों ने तारीफ की है।
जैकी ने की यह रिक्वेस्ट
जैकी श्रॉफ ने अपने अनोखे अंदाज में योगी आदित्यनाथ का वेलकम किया। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुंबई में आपका स्वागत है। कभी भी घर का खाना चाहिए, तो हुकुम करना, मिल जाएगा।' इसके बाद 65 साल के जैकी ने उनसे रिक्वेस्ट की कि सिनेमाघरों के बाहर पॉपकॉर्न बहुत महंगे मिलते हैं, उन्हें कम की जाए। उन्होंने कहा, 'थिएटर के पॉपकॉर्न की कीमत कम करो सर। 500 रुपये लेते हैं पॉपकॉर्न का।'
Now Jackie Shroff asks CM Yogi Adityanath, to lower popcorn prices in theaters. pic.twitter.com/WkQdqvt8yF
— James Bond (@JamesBo75226754) January 8, 2023
'ऐसा दंड रखना कि इतना नहीं खा सकते'
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सिनेमा हॉल बनेगा, तो उसमें ऐसा दंड रखा जाए कि इतना नहीं खा सकते भाई। खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ लेकिन इतना खाओ कैसे खा सकते हैं यार। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे, लेकिन अंदर कौन जाएगा?It was nice to meet @myogiadityanath Ji today along with @SubhashGhai1 ji and my friends @SunielVShetty and @rahulmittra13 and learn about the UP film policy & film city. My best wishes ! pic.twitter.com/UeMIndquAF
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) January 5, 2023
बॉयकॉट बॉलीवुड पर बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के बहिष्कार की अपील की। उन्होंने कहा, 'ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है। ये जो हैशटैग चल रहा है #BoycottBollywood आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो सबमें होती ही है, लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे ही हैं। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा अच्छी जगह नहीं है।'यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शहनाज के बाद अब ये बिग बॉस कंटेस्टेंट बनेगी सलमान खान की हीरोइन, लेकिन पूरी करनी पड़ेगी ये शर्त