कोई नहीं बनना चाहता था Devdas का 'चुन्नी बाबू', फिर Jackie Shroff को मिला रोल, बोले- 'पागल कुत्ते ने काटा...'
Sanjay Leela Bhansali की बेस्ट मूवीज में एक नाम देवदास (Devdas) का भी है। शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर मूवी में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने चुन्नी बाबू का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके आइकॉनिक रोल को काफी पसंद किया गया था। अब जैकी श्रॉफ ने बताया कि उनसे पहले कई अभिनेताओं को यह रोल मिला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'देवदास' (Devdas) साल 2002 की हिट फिल्मों में से एक थी। ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर आइकॉनिक फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी बहुत पॉपुलर हैं। फिल्म में देवदास, चंद्रमुखी या पार्वती ही नहीं, बल्कि चुन्नीलाल या चुन्नी बाबू के किरदार ने भी खूब ध्यान खींचा।
कोई नहीं बनना चाहता था देवदास का चुन्नी बाबू
'देवदास' में चुन्नी बाबू का किरदार अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने निभाया था, जो फिल्म में शाह रुख खान के जिगरी यार होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जैकी 'चुन्नी बाबू' के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। कई अभिनेताओं ने यह किरदार करने से साफ मना कर दिया था। तब जैकी के हाथ भंसाली की ये हिट फिल्म लगी थी।
जैकी श्रॉफ ने देवदास मिलने पर कही ये बात
करिश्मा तन्ना के साथ बातचीत में जैकी श्रॉफ ने इसका खुलासा किया है कि कैसे कई अभिनेताओं ने 'देवदास' में 'चुन्नी बाबू' का रोल करने से मना कर दिया था और फिर उन्हें यह रोल निभाने का मौका मिला। जैकी ने कहा, "कोई भी देवदास में चुन्नी बाबू बनने के लिए तैयार नहीं, लेकिन मैं राजी हुआ। इसलिए मुझे यह मिल गया। मैं हैरान रह गया था कि कोई भी यह रोल करना नहीं चाहता। पागल कुत्ते ने काटा है।"जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, "अगर वे आपका सीन या कुछ भी काट देंगे तो कभी टेंशन नहीं लेता। भूमिका के लिए जो जरूरी है वह आपको मिलेगा। एक डायरेक्ट, एक्टर और स्टोरी होती है। हर सीन में आप राजा नहीं बन सकते हैं। जो मिला, ऊपरवाले का कान पकड़ और निकल ले।"
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: टाइगर श्रॉफ की बहन का फिटनेस में नहीं कोई जवाब, फिल्मों से दूर करती हैं ये बिजनेस