Jackie Shroff की नकल करना अब पड़ेगा भारी, बिना परमिशन 'भिडू' बोलने पर होगी कार्रवाई
Jackie Shroff हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता में से एक हैं। पिछले 4 दशक से बतौर एक्टर जैकी फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि फेमस होने के लिए कुछ लोग उनकी नकल उतारते हैं और प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों को भी इस्तेमाल करते हैं। अब अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में देखा जाता है कि हिंदी सिनेमा के सेलेब्स की नकल कर के कई लोग फेमस होने का शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक तबका फिल्मी सितारों की आवाज, नाम और तस्वीरों का बिना इजाजत इस्तेमाल कर प्रचार को बढ़ावा देते हैं।
जिसकी वजह से कलाकारों की व्यक्तिगत अधिकारों का हनन होता है। इस मामले में अब नया नाम जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का शामिल हो रहा है और उन्होंने अपने प्रचार से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जैकी की नकल करना अब पड़ेगा भारी
कई मरतबा देखा गया है कि तमाम शो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैकी श्रॉफ की नकल उतार कर लोग फेमस होने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनके बोलने के स्टाइल भिडू शब्द का भी प्रयोग किया जाता है। इसको लेकर अब अभिनेता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कराई है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब अगर कोई जैकी श्रॉफ की बिना इजाजत भिडू शब्द का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ शख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं अपने अधिकारों की सुरक्षा के आधार पर कोई व्यक्ति, ऐप या कंपनी जैकी की आवाज, तस्वीर और नाम का बिना परमिशन यूज नहीं कर सकता।
Jackie Shroff moves Delhi HC to seek protection of his personality, publicity rights
Read @ANI Story | https://t.co/EFedpiwgpD#JackieShroff #DelhiHC pic.twitter.com/nXFnIpNbg6
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2024
ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर जैकी श्रॉफ ने शख्त रूख अपनाया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 मई को की जा सकती है।