Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: नोरा फतेही से 7 घंटे चली पूछताछ, सुकेश चंद्रशेखर केस में गवाह हैं एक्ट्रेस
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करीब सात घंटे तक पूछताछ की।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 11:43 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इस केस में अब जांच एजेंसियां डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही की संलिप्तता की भी जांच कर रही हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस से दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की है।
मनी लॉन्ड्रिंग के में नोरा फतेही से पूछताछइससे पहले, नोरा फतेही का बयान, सितंबर और अक्टूबर 2021 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए बुकिंग मिली थी। इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज ने नोरा को एक एक गुच्ची बैग और आईफोन गिफ्ट में दिया था। इसके साथ ही लीना ने कहा था कि सुकेश और वो मिलकर नोरा को एक नई बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करेंगे।
Delhi Police EOW (Economic Offences Wing) questioned actor-dancer Nora Fatehi yesterday in connection with jailed conman Sukesh Chandrashekhar money laundering case.
(File photo) pic.twitter.com/E7FVRYgzQ9
— ANI (@ANI) September 3, 2022
इस केस में जैकलीन फर्नांडीज हैं आरोपीबता दें कि हाल ही में, जैकलीन फर्नांडीज ने पीएमएलए के अपीलेंट अथॉरिटी के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि, 'यह आश्चर्य की बात है कि नोरा फतेही जैसी अन्य हस्तियों, जिन्हें भी मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया था, को मामले में गवाह बनाया गया था। जबकि उनका नाम एक आरोपी के तौर पर लिया जा रहा है।
ईडी ने लगाया यहा आरोपतो वहीं एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में, ईडी ने आरोप लगाया है, 'अब तक की गई जांच से पता चला है कि आरोपी जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय से जुड़ी प्रक्रिया और गतिविधि में शामिल है। मनी लॉन्ड्रिंग से की गई कमाई का फायदा जैकलीन फर्नांडीज को भी मिला है। सुकेश ने इन्हीं पैसों से उनके और उनके परिवार के लिए भारत और विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी जो कि लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 की धारा 3 के एक अपराध है। यह भी पढ़ें
Salman Khan: मुराद खेतानी के बर्थडे पर कैजुअल लुक में पहुंचे सलमान खान, ग्लास जेब में रखने पर हुए ट्रोल
धनश्री वर्मा ने कराई सर्जरी, हॉस्पिटल बेड से शेयर की फोटो, युजवेंद्र चहल ने किया यह कमेंट