सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से जल्द हो सकती है पूछताछ
Sukesh Chandrasekhar 200 Crore Money Laundering Case सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में ईडी के जारी किए लुकआउट सर्कुलर के आधार पर ईडी जैकलीन फर्नांडीज से जल्द एक बार फिर से पूछताछ कर सकती है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 05 Dec 2022 07:54 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sukesh Chandrasekhar 200 Crore Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज आजकल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं। ये पूरा मामला 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है जिसमें मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इस केस के तरह जैकलीन से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है।
जैकलीन फर्नांडीज से एयरपोर्ट पर पूछताछ
इस केस में जैकलीन का दो बार बयान दर्ज किया जा चुका है और उनसे जल्द ही दिल्ली में फिर से पूछताछ किए जाने की उम्मीद है। जांच एजेंसी ने दिल्ली में सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोप पत्र दायर कर दिया है। सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने तिहाड़ जेल में रहते हुए कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की वसूली की। एजेंसी के पास पुख्ता सबूत हैं कि इन पैसों से जैकलीन फर्नांडीज को भी फायदा पहुंचाया गया है।
पिछले हफ्ते दर्ज कराया था बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने कहा कि वह इस मामले में कुछ और खुलासे करना चाहती हैं। पुलिस ने कहा कि जैकलीन ने कुछ खुलासे किए जो वह पुलिस के सामने करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने धारा 164 के तहत ऐसा करने के लिए कहा। इसके बाद, जैकलीन पिछले हफ्ते अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हो गईं।