Move to Jagran APP

JNU Teaser: 'भगवा या लाल, जय या सलाम', सामने आया 'जेएनयू' का धमाकेदार टीजर, पुलिस के रोल में रवि किशन ने उड़ाया गर्दा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में गंभीर मुद्दों को दिखाती कई फिल्में बन चुकी हैं। कॉलेज में छात्र राजनीति काफी आम बात हो गई है। इसी मुद्दे को दिखाते हुए फिल्म JNU रिलीज की जाएगी जिसका धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में रवि किशन और रश्मि देसाई सहित बाकी कलाकारों का भी दमदार और धांसू अंदाज देखने को मिला है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 19 Mar 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' फिल्म टीजर. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। JNU Teaser: अपकमिंग फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना है। फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स के माध्यम से कुछ ऐसे सीरियस मुद्दों को दिखाएगी, जिसके बारे में कम ही बात हुई या सुनी गई हो। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कहानी के सारांश की झलक नजर आ रही थी। अब मूवी का टीजर आउट कर दिया गया है।

'जेएनयू' फिल्म छात्र राजनीति पर आधारित है। जारी किए गए टीजर में दिखाया गया है कि दो अलग-अलग विचारधारा के छात्रों का गुट है। कोई 'लाल सलाम' तो कोई 'जय श्रीराम' का नारा लगाते नजर आता है। 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में राजनीति और इससे जुड़े कई मुद्दे दिखाए गए हैं। 

पुलिस ऑफिसर के रोल में रवि किशन

इस मूवी में पॉपुलर एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, जो यूनिवर्सिटी में हुई घटनाओं का जायजा लेने वहां आते नजर आएंगे। 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

'जेएनयू' में शामिल है ये स्टार कास्ट भी

रवि किशन के अलावा फिल्म में 'बिग बॉस 13' फेम रश्मि देसाई, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra), सिद्धार्थ बोदके, विजय राज और अतुल पांडे की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के पेरेंट्स को एक्ट्रेस डेलबर आर्या ने दी बधाई, कहा- ये बच्चा पूरे देश के लिए उम्मीद की किरण

टीजर पर आया फैंस का रिएक्शन

विनय शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के टीजर पर फैंस का मिक्स रिएक्शन आया है।

कुछ ने फिल्म की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे प्रोपेगेंडा बताया है। वहीं, कुछ फैंस ने फिल्म के नाम पर ही नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: 12वीं फेल' एक्टर Vikrant Massey ने सरेआम मांगी थी सारा अली खान से माफी, फिर एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला जवाब