Jahangir National University Teaser: जय श्रीराम या लाल सलाम, 'JNU' की कहानी को दिखाती फिल्म के टीजर की रिलीज डेट आउट
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कम लेकिन कुछ ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनकी स्क्रीन प्रेजेंस दमदार रही है। उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी को लेकर सु्र्खियों में हैं। इस मूवी का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसके बाद अब इसके टीजर की रिलीज डेट आउट हो चुकी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jahangir National University Teaser: बॉलीवुड में गंभीर मुद्दों को दिखाती कई फिल्में बन चुकी हैं। इसी कड़ी में डायरेक्टर विनय शर्मा 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' (JNU) फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स का वो चेहरा दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और क्या करना चाहता है, इस पर फिल्म होगी।
'जेएनयू' का फर्स्ट पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया। इस पोस्टर में भारत के नक्शे को हाथ से दबोचे दिखाया गया है। इससे साफ है कि फिल्म राजनीतिक मुद्दों की उधड़बुन में फंसे तानेबाने को दिखाती है। पोस्टर के बाद अब फिल्म की टीजर रिलीज डेट आउट हो चुकी है।
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
उर्वशी रौतेला की इस फिल्म में रवि किशन (Ravi Kishan) के भी होने की चर्चा है। वह मूवी में एक पॉलिटिशियन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। वहीं, फिल्म की टीजर रिलीज डेट सामने आ चुकी है। JNU का टीजर मंगलवार 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा। जबकि, यह फिल्म 5 अप्रैल , 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर मार्च के अंत में आउट हो सकता है।यह भी पढ़ें: Khatron ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में पक्की हुई इस एक्टर की जगह, 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर आई ये अपडेट