G Marimuthu Death: डबिंग के दौरान साउथ के फेमस एक्टर का निधन, रजनीकांत की 'जेलर' में आए थे नजर
G Marimuthu Death साउथ सिनेमा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। रजनीकांत की फिल्म जेलर में नजर आए 56 साल के G Marimuthu का 8 सितंबर को निधन हो गया। चेन्नई के एक स्टूडियो में डबिंग करते हुए अचानक ही वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 02:28 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। G Marimuthu Death: तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का आठ सितंबर को निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8 तारीख की सुबह करीबन 8 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
56 साल के जी मारीमुथु का निधन उस दौरान हुआ, जब वह अपने शो के लिए डबिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जी मारीमुथु हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में नजर आए थे।
चेन्नई के एक स्टूडियो 'डबिंग' करते वक्त हुए थे बेहोश
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह जब एक्टर जी मारीमुथु जब चेन्नई के एक स्टूडियो में अपने कलीग कमलेश के साथ टीवी शो 'एथिर नीचल' की डबिंग कर रहे थे, उस दौरान ही वह अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही चेन्नई के निजी अस्पताल वडापलानी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी उनके परिवार और करीबी लोगों को दी।यह भी पढ़ें: Jailer प्रोड्यूसर ने म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर को दिया चेक और लग्जरी कार, करोड़ों में है इसकी कीमतएक्टर के पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई के घर विरुगमबक्कम में ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार वाले और दोस्त उनके अंतिम दर्शन कर सके। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन थेनी ले जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में निभाया था ये किरदार
जी मारीमुथु के परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी के अलावा उनके दो बच्चे अकिलन और ईश्वर्या हैं। जी मारीमुथु ने रजनीकांत की जेलर में साइडकिक विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'रेड सेंडल वुड' में भी नजर आए थे।
तमिल फिल्मों के अभिनेता और डायरेक्टर्स अपनी बोल्ड ओपीनियन देने के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थे। जेलर के अलावा जी मारीमुथु 'वाली', 'जीवा', 'पेरीयेरुम पेरुमल सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आए।
यह भी पढ़ें: Jailer On OTT: 'जेलर' की ओटीटी रिलीज का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां देखें रजनीकांत की फिल्म?